राजगढ़ कोरोना पीड़ित सहायता फोर्स का गठन

0
769

चूरू। जिले के सादुलपुर/राजगढ़ तहसील में कोरोना से पीड़ित क्षेत्रवासियों की सहायता के लिए विधायक डॉ कृष्णा पूनिया के निर्देशन में कोरोना पीड़ित सहायता फोर्स का गठन किया गया है जो मुख्यतः तहसील भर के कोरोना प्रभावित नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास करेगी। साथ ही कोविड सेंटर राजगढ़ के बेहतर संचालन के लिए भी सुझाव व कार्य करेगी।
द्रोणाचार्य अवार्डी कोच वीरेंद्र पूनिया ने बताया कि इस सहायता दल में 25 सदस्य शामिल किए गए हैं। इनमें विधायक पद्मश्री डा.कृष्णा पूनिया (9799049999), एसडीएम पंकज गढ़वाल (9588969603), थानाधिकारी गुरभूपेन्द्र सिंह, तहसीलदार कमलेश, बीसीएमओ डॉ हरकेश बुढानिया, डॉ रामावतार सोनी, डॉ अरविंद झाझड़िया, रिटायर्ड एएसपी नियाज मोहम्मद, पूर्व चैयरमैन जगदीश बैरासरिया, पूर्व चैयरमैन मंगतूराम मोहता, भल्लेराम पूनिया, अमरपुरा महंत सुरेंद्र सिंह, रामावतार बैरासरिया, पवन सैनी, लाल मोहम्मद भियाणी, श्यामलाल सोनी, राकेश पूनिया, सचिन पांडिया, अधिवक्ता चरण सिंह पूनिया, मुकेश ददरेवा वाला, पत्रकार श्रीनिवास सोनी, पत्रकार मदन मोहन आचार्य, पत्रकार नवीन जांगिड़, पत्रकार कृष्ण फगेड़िया, अधिवक्ता पुष्पकांत शर्मा को शामिल किया गया है। कोरोना प्रभावित क्षेत्रवासियों की मदद के लिए भामाशाह इन व्यक्तियों से संपर्क करके यथासंभव सहयोग कर सकते हैं। प्राप्त राशि मंगतूराम मोहता व पुष्पकान्त शर्मा के पास यह एकत्रित फंड जमा रहेगा। कमेटी द्वारा तय करके व्यय का निर्णय किया जाएगा। बुधवार को इस फंड में विधायक कृष्णा पूनिया, रणवीर झाझड़िया देवीपुरा, भलेराम पूनिया, अमरपुरा महंत सुरेंद्र सिंह द्वारा एक—एक लाख रुपए आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here