चूरू। लोहिया महाविद्यालय चूरू के कौशल विकास व नवाचार प्रकोष्ठ के अंतर्गत ऑनलाइन सोलो घूमर प्रतियोगित का आयोजन किया गया।ऑनलाइन प्रतियोगिता में कुल 16 प्रविष्ठिया प्राप्त हुई।प्रोफेसर दिलीप सिंह पूनियां ने परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि निर्णायक मंडल में हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ. मंजू शर्मा तथा हिंदी विभाग के सह आचार्य राजकुमार लाटा के आंकलन के बाद एमएससी प्राणी शास्त्र फाइनल इयर की छात्रा सपना मीणा को प्रथम, बायो ग्रुप बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा सृष्टि कौशिक को द्वितीय तथा बायो ग्रुप बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा लोचन सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. केसी सोनी न बताया कि प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों को प्रकोष्ठ के अगले कार्यक्रम में पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा साथ ही प्राप्त सभी प्रविष्ठियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।