कोविड रोगियों के पास निर्धारित समय के अलावा परिजनों एवं अनाधिकृत व्यक्तियों के पाए जाने पर होगी कार्यवाही
चूरू। जिले के अस्पतालों में भर्ती कोविड-19 रोगियों से अधिक व्यक्तियों के मिलने के कारण संभावित संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए अब अटैंडेंट के लिए समय निर्धारित किया गया है। निर्धारित समय के अलावा कोविड-19 रोगियों के पास किसी व्यक्ति के पाए जाने अथवा अनाधिकृत व्यक्तियों के वार्ड में पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
जिला मुख्यालय स्थित राजकीय डीबी जनरल अस्पताल के पीएमओ डॉ एफ एच गौरी ने बताया कि अस्पताल में अति आवश्यक होने पर सवेरे 7 से 8 बजे, दोपहर 12 से 2 बजे तथा शाम 6 से 7 बजे तक ही रोगी के परिजन उनसे मिल सकेंगे। इसके लिए उन्हें अस्पताल की ओर से पास जारी किए जाएंगे।
इससे पूर्व कोविड महामारी नियंत्रण को लेकर आयोजित बैठक में जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा ने इस संबंध में सीएमएचओ एवं सभी प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन के स्वास्थ्य के हित में यह जरूरी है कि कोविड-19 रोगियों के संपर्क में अधिक व्यक्ति नहीं आए। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि ऑक्सीजन और अन्य महत्त्वपूर्ण दवाओं का कोई दुरुपयोग नहीं हो। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के इस विकट समय में प्रत्येक संसाधन महत्त्वपूर्ण है और उसका सदुपयोग होना चाहिए ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचा सकें। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 रोगियों एवं परिजनों से समुचित व्यवहार करें तथा बैड्स, ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में उन्हें ठीक से कन्वींस करें एवं उचित राय दें। उन्होंने कोविड सैंपलिंग के दौरान भी समुचित ढंग से प्रोटोकॉल फॉलो करने के निर्देश दिए और कहा कि कोरोना महामारी नियंत्रण में कोविड टेस्ट की महत्ती भूमिका है तथा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के संबंध में पुलिस को सूचित करने पर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।बैठक में एडीएम पीआर मीना, सीईओ सत्तार खान, एसडीएम अभिषेक खन्ना, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, डिप्टी सीएचमएचओ डॉ देवकरण गुरावा, पीएमओ डॉ एफएच गौरी सहित रतनगढ़ एवं सुजानगढ़ उप जिला अस्पतालों के पीएमओ एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।