गोपालपुरा में साहित्य अकादेमी की ओर से ‘ग्राम लोक’ सोमवार को

0
876

चूरू ।  साहित्य अकादेमी,  नई दिल्ली एवं मरूदेश संस्थान की ओर से सोमवार को गोपालपुरा उत्सव अंतर्गत दोपहर एक बजे गोपालपुरा में साहित्यिक उत्सव ‘ग्राम लोक’ का आयोजन किया जाएगा।मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष डॉ घनश्याम नाथ कच्छावा ने बताया कि महाकवि कन्हैयालाल सेठिया की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में अध्यात्म योगी मूर्धन्य साहित्यकार चंदन मुनि को समर्पित इस कार्यक्रम में विभिन्न राजस्थानी कवियों द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अर्हम आश्रम गोपालपुरा की संघ प्रवर्तिनी साध्वी ऊषा कुमारी एवं वरिष्ठ साहित्यकार भंवर सिंह सामौर के सान्निध्य में होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चूरू पीआरओ एवं युवा लेखक कुमार अजय करेंगे जबकि सरपंच सविता राठी मुख्य अतिथि रहेंगी।इस दौरान राजस्थानी कवि रामकुमार तिवाड़ी, डॉ साधना जोशी प्रधान, अरविंद प्रजापति, मदन लाल गुर्जर सरल अपनी कविताएं प्रस्तुत करेंगे। किशोर सैन समाहार वक्तव्य देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here