चूरू। भाजपा आईटी विभाग द्वारा ग्राम नाकरासर में जाकर बैंक मैनेजर पवन दाधीच गोली लगने के बाद सहयोग कर समय पर अस्पताल पहुचाने वाली अध्यापिका संपत देवी शर्मा एवं बीरबल सोनी तथा राय सिंह यादव को सम्मानित किया गया। भाजपा आईटी विभाग ने संपत देवी को महारानी लक्ष्मी बाई वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया ताकि लोगों को किसी परेशानी में आए मनुष्य की सहायता करने की प्रेरणा मिले। कार्यकर्ताओं का कहना था कि ऐसी बहादुर बहन को जिला कलेक्टर द्वारा 15 अगस्त को सम्मान मिले ऐसा हम प्रयास करेंगे। कार्यक्रम मे भाजपा आईटी जिला संयोजक रमेश शर्मा, भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी अमजद तुगलक, जिला डेटा प्रभारी सुरेश मिश्रा, चुरू विधानसभा प्रभारी आसिफ टीपू खान, सह संयोजक बीएन राजोतिया, मंडल सयोंजक सचिन जांगिड़, युवा मोर्चा के जिला कोशाध्यक्ष हरीश बजाज, युवा मोर्चा के नगर महामंत्री विनोद राठी, स्कूल के संस्था प्रधान लियाकत अली खान, गांव नाकरासर के सरपंच प्रतिनिधि संदीप शर्मा, स्कूल का समस्त स्टाफ व स्कूल के विद्यार्थियों सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सज्जन लाटा ने किया।