मधुरातालाब रात्रि चौपाल में 382 जॉब कार्ड जारी किए

0
698

प्रतापगढ़। जिले की प्रतापगढ़ पंचायत समिति की मधुरातालाब ग्राम पंचायत में आयोजित जिला स्तरीय चौपाल जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. वीसी गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित हुई। रात्रि चौपाल में स्वच्छ भारत मिशन अभियान, प्रधानमंत्राी आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं ने पात्रों को मौके पर ही लाभान्वित किया गया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने रात्रि चौपाल में ग्रामीणों से विभिन्न योजनाओं एवं लाभान्वितों से संवाद किया। उन्होंने प्रधानमंत्राी आवास योजना में आवास पूर्ण करने तथा किश्तों के भुगतान पर अधिकारियों को निर्देशित किया। चौपाल में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत शौचालय के नियमित उपयोग करने तथा खुले में शौच नही करने का आह्वान भी किया।
विकास अधिकारी अनिल पहाडि़या ने विभिन्न योजनाओं एवं ग्राम पंचायत मधुरातालाब में विभिन्न योजनाओं में आवंटित लक्ष्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रात्रि चौपाल में 52 पट्टे जारी किए गए। इसके अलावा रात्रि चौपाल में 10 पेंशन स्वीकृतियां, 32 भामाशाह कार्ड, 382 जॉब कार्ड, वन अधिकारी हक पत्रा के 34 दावे तैयार किए गए, 5 दिव्यांग प्रमाण पत्रा, 10 जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्रा, पालनहार योजना में 7, 7 श्रमिक पंजीयन, प्रधानमंत्राी आवास योजना के तहत 19 स्वीकृतियां जारी की गई व स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत 11 लाभार्थियों को भुगतान किया गया। उन्होंने बताया कि रात्रि चौपाल में बैंक बीसी द्वारा 10 हजार रूपये का ट्रांजेक्शन भी किया गया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी वारसिंह, तहसीलदार योगेन्द्र कुमार जैन, जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here