चूरू। राजस्थान केश कला बोर्ड के अध्यक्ष मोहन मोरवाल ने गीता मित्तल फाउंडेशन के गाजसर स्थित गीता मित्तल करियर डेवलपमेंट सेंटर का शुक्रवार को दौरा कर केंद्र पर संचालित कंप्यूटर,टेलरिंग,इलेक्ट्रिकल,स्पोकन इंग्लिश आदि से सम्बंधित प्रशिक्षणों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा प्रशिक्षणों की गुणवत्ता एवं उपादेयता के सम्बन्ध में प्रशिक्षणार्थियों से फीड बैक लिया।उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार स्थापित करने हेतु ऋण देने की योजना के बारे में भी जानकारी दी । उनके साथ सेन विकास,जयपुर के संपादक सौभाग सैन एवं प्रधानाचार्य प्रकाश वर्मा भी थे प्इस अवसर पर केंद्र के प्रशासक ओमप्रकाश तंवर ने शॉल एवं माला पहनाकर,आगंतुकों का स्वागत किया प्लेखाकार जयप्रकाश शर्मा,आईटी ट्रेनर प्रेरणा अग्रवाल,वीरेन स्वामी,पन्ना जांगिड़,अशोककुमार सैन, लेखचंद शर्मा,केसराराम आदि भी इस अवसर पर उपस्थित थे ।