तुलसी हैं एक वरदान -डॉ.ध्रुपद मौर्य

0
1223

बीएमडी क्लब द्वारा जन्मदिन एक सन्देश मिशन के तहत झोटवाड़ा में बाटें तुलसा जी के पौधे

बीएमडी क्लब सदस्यों ने जन्मदिन के अवसर पर पौधरोपण करने का भी लिया संकल्प

जयपुर। सामाजिक संस्था बीएमडी क्लब द्वारा झोटवाड़ा जयपुर में जन्मदिन एक सन्देश मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रम में बीएमडी क्लब राजस्थान की महिला विंग प्रदेश उपाध्यक्ष समाजसेविका हेमलता शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर पौधरोपण कर समाज को पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया गया | इस सन्देश कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लाइफवीवा इंटरनेशनल के डायरेक्टर डॉ. ध्रुपद मौर्य थे । विशिष्ठ अतिथि बीएमडी क्लब के सचिव इन्द्रजीत शर्मा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्की सीगड़ा थे | इस कार्यक्रम की सयोंजिका महिला विंग अध्यक्ष शिखा शर्मा एवं प्रियंका वर्मा थी जबकि अध्यक्षता बीएमडी क्लब की महिला विंग उपाध्यक्ष हेमलता शर्मा ने की |
मुख्य अतिथि डॉ. ध्रुपद मोर्य ने लोगो को जन्मदिन एक सन्देश मिशन के तहत पर्यावरण संरक्षण की मुहिम तेज करने की अपील करते हुए कहा कि अपने जन्मदिन से लेकर किसी भी ख़ास दिन को मनाए जाने की शुरुआत पौधारोपण करके करनी चाहिए | ज्यादातर परिवारों में तुलसी की पूजा की जाती है | इसे सुख और कल्याण के तौर पर देखा जाता है लेकिन पौराणिक महत्व से अलग तुलसी एक जानी-मानी औषधि भी है जिसका इस्तेमाल कई बीमारियों में किया जाता है | सर्दी-खांसी से लेकर कई बड़ी और भयंकर बीमारियों में भी एक कारगर औषधि है |आयुर्वेद में तुलसी के पौधे के हर भाग को स्वास्थ्य के लिहाज से फायदेमंद बताया गया है | तुलसी की जड़, उसकी शाखाएं, पत्ती और बीज सभी का अपना-अपना महत्व है |
कार्यक्रम की सयोंजिका महिला विंग अध्यक्ष शिखा शर्मा एवं प्रियंका वर्मा ने भी सयुंक्त रूप से अपील करते हुए कहा की पर्यावरण के प्रति सभी समाज के नागरिकों को जागरूक होने की आवश्यकता हैं | पर्यावरण संरक्षण के लिए सामाजिक दायित्व के साथ -साथ सामाजिक संकल्प की विशेष आवश्यकता हैं। बीएमडी क्लब द्वारा चलाई गई पर्यावरण के प्रति समर्पित मुहीम से प्रेरित होकर समाज में संदेश जाने के साथ-साथ पर्यावरण को हरित होने में भी सहयोग मिल रहा हैं | यदि हर व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक-एक पौधे लगाए तो पर्यावरण संरक्षण में बड़ा योगदान दिया जा सकता है। पर्यावरण के संरक्षण से ही धरती पर जीवन का संरक्षण हो सकता है। वृक्ष मानव परिवार के ही अंग भी हैं ।इस कार्यक्रम के दौरान लोगो को तुलसाजी के पौधे भी वितरित किए गए | सन्देश कार्यक्रम में बीएमडी क्लब के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here