रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति निर्वाचित

0
823
रामनाथ कोविंद

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनावों के लिए मतगणना का कार्य पूर्ण होने के साथ ही देश के 14वें राष्ट्रपति के नाम की घोषणा कर दी गई है। मतगणना के अनुसार एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद 65.65 प्रतिशत वोट प्राप्त कर भारत के अगले राष्ट्रपति ​निर्वाचित हुए है। विपक्ष की उम्मीदवार को मात्र 34.35 प्रतिशत वोट मिले। नवनिर्वाचित राट्रपति रामनाथ कोविंद आगामी 25 जुलाई को शपथ ग्रहण करेगें।
जानकारी के अनुसार मतगणना में रामनाथ कोविंद को 7 लाख 2 हजार 44 मत प्राप्त हुए थे जबकि विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को मात्र 3 लाख 67 हजार तीन सौ चौदह मतों से ही संतोष करना पडा। परिणाम की घोषणा के बाद से ही श्री कोविंद को बधाई देने वालों का तांता लग गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर अपने आॅफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए श्री ​कोविंद को बधाई प्रेषित की है।

सत्तारूढ पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट कर श्री कोविंद को बधाई प्रेषित की है।

बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने भी ट्वीट करते हुए रामनाथ कोविंद को बधाई दी है।

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर श्री कोविंद को बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here