नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनावों के लिए मतगणना का कार्य पूर्ण होने के साथ ही देश के 14वें राष्ट्रपति के नाम की घोषणा कर दी गई है। मतगणना के अनुसार एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद 65.65 प्रतिशत वोट प्राप्त कर भारत के अगले राष्ट्रपति निर्वाचित हुए है। विपक्ष की उम्मीदवार को मात्र 34.35 प्रतिशत वोट मिले। नवनिर्वाचित राट्रपति रामनाथ कोविंद आगामी 25 जुलाई को शपथ ग्रहण करेगें।
जानकारी के अनुसार मतगणना में रामनाथ कोविंद को 7 लाख 2 हजार 44 मत प्राप्त हुए थे जबकि विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को मात्र 3 लाख 67 हजार तीन सौ चौदह मतों से ही संतोष करना पडा। परिणाम की घोषणा के बाद से ही श्री कोविंद को बधाई देने वालों का तांता लग गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर अपने आॅफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए श्री कोविंद को बधाई प्रेषित की है।
Congratulations to Shri Ram Nath Kovind Ji on being elected the President of India! Best wishes for a fruitful & inspiring tenure.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2017
सत्तारूढ पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट कर श्री कोविंद को बधाई प्रेषित की है।
Congratulations to Shri Ram Nath Kovind ji for the emphatic victory in the 2017 Presidential elections. His victory is truly historic.
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) July 20, 2017
बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने भी ट्वीट करते हुए रामनाथ कोविंद को बधाई दी है।
श्री राम नाथ कोविंद जी को भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.https://t.co/RMSYNJXq5u
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 20, 2017
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर श्री कोविंद को बधाई दी है।
Congratulations to Sh Ram Nath Kovind ji for becoming President of India.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 20, 2017