हनुमानगढ़। भारत विकास परिषद शाखा भटनेर हनुमानगढ़ द्वारा सांस्कृतिक सप्ताह का आयोजन टाउन के आदर्श विद्या मन्दिर हनुमानगढ़ टाउन में किया गया। इस मौके पर मेहन्दी, चित्रकला व दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के लिये प्रतिभागियों के तीन ग्रुप बनाये गये जिसमें प्रथम ग्रुप कक्षा एक से कक्षा पांच, द्वितीय ग्रुप कक्षा छ: से कक्षा आठ एवं तृतीय ग्रुप कक्षा 9 से बारह तक। इन प्रतियोगिताओं में कुल 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया। दौड़ प्रतियोगिता में तीनों ग्रुपों में हर्ष, मनीष निर्मल, गौरव, विजय सोनी, राहुल, भुपेन्द्र, प्रिया, संजना, तेजल, प्रदुमन, धीरज, नीरज, तेजस, हितेश, गौतम, जस्टीस, साक्षी, अर्शदीप, सागर व दिव्याशु सोनी ने विजय पताका फहराया। मेहन्दी प्रतियोगिता में अमनदीप, सिमरन, निशा, खुशबु, पारूल व अवनीत विजयी रही। चित्रकला में विदुषी,
नितेश, लक्ष्य, विष्णु, राहुल, भूमी, विदिशा, मौतिना, अंशी, कोमल लड्ढ व गुन गाबा विजयी रहे। इस मौके पर स्वछ भारत अभियान के उत्कृष्ण कार्य करने वाले मुक्ति शर्मा, गौतमव रोहित शर्मा एवं समस्त प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को परिषद सदस्योंं द्वारा स्मृति चिन्ह देकर समानित किया गया। इय मौके पर शाखा अध्यक्ष राजेश दादरी, सचिव हितेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष हरीश जगवानी, उपाध्यक्ष सुनील सिंगला, संजीव गुप्ता, शाखा संरक्षक राजकुमार जैन व संजय अग्रवाल मौजूद थे।