जयपुर। महापौर डॉ. अशोक लाहोटी और नगर निगम आयुक्त हेमन्त कुमार गेरा द्वारा स्थाई-अस्थाई अतिक्रमणों के संबंध में दिए गये निर्देशों की पालना में रविवार को बाघ सिंह राठौड़ उपायुक्त सतर्कता के नेतृत्व में नरेश कुमार शर्मा सतर्कता निरीक्षक, मोहम्मद रफीक पुलिस निरीक्षक मय सतर्कता जाब्ते एवं 02 जेसीबी, 02 लोकण्डा मशीन के साथ भूखण्ड संख्या एस-29 एच-30, आदर्श विद्या मन्दिर स्कूल के सामने, जनता कॉलोनी जयपुर पहुंचकर उक्त भूखण्ड में सामुदायिक पार्किंग क्षेत्र को कवर करते हुये ग्राउण्ड प्लस प्रथम प्लस द्वितीय तल पर अवैध रूप से निर्माण कर बनाई गई बालकनी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई जिसमें ग्राउण्ड फ्लोर पर बनी बालकनी को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया एवं प्रथम प्लस द्वितीय तल पर बनी बालकनी को लोकण्डा मशीन से पचंर किया गया एवं तृतीय तल की छत व बालकनी का निर्माण करने की गरज से की गई बालकनी की शटरिंग को हटवाया गया।