श्री श्याम कृपा महोत्सव एक फरवरी को

0
18

चूरू। श्री श्याम एकादशी भक्त मंडल चूरू की ओर से श्रीराम मंदिर में एक व दो फरवरी को भव्य श्री श्याम कृपा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। समिति के विनोद कुमार अग्रवाल ने बताया कि दो दिवसीय श्री श्याम कृपा महोत्सव के तहत मन की बातां सांवरिया से कार्यक्रम का आगाज रविवार एक फरवरी 2026 को भव्य रथ यात्रा से होगा। रथ यात्रा एक फरवरी को प्रातः 11.15 बजे से सुभाष चौक स्थित सत्यनारायण मंदिर से रवाना होकर श्रीराम मन्दिर जायेगी। इस रथ यात्रा में रथ पर विराजमान बाबा श्याम, फाल्गुन के चंग, निशान यात्रा, इत्र व पुष्प वर्षा आकर्षण का केन्द्र होगी। इसीक्रम में सोमवार 02 फरवरी को सांय 6.15 बजे से बाबा श्याम का विशाल कीर्तन किया जायेगा। इस दौरान छप्पन भोग, पुष्प व इत्र वर्षा, फुलों की होली, बाबा श्याम का खजाना आदि आकर्षण का केन्द्र होंगे। कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को अगुणा मोहल्ला स्थित श्याम मंदिर में पोस्टर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में सूरतगढ़ की वैष्णवी जन्वेजा, कोलकाता के रवि बेरीवाल और जयपुर के आयुष सोमानी अपनी मधुर वाणी से आकर्षक भजनों की शानदार प्रस्तुतियां देंगे। इस अवसर पर बाबा का भव्य अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा की अखंड ज्योत से होगा। इस अवसर पर बुद्धि प्रकाश शर्मा, संजय पारीक, रमेश सैनी सहित बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।

वीबी जी राम जी योजना से गांवों का विकास, भाजपा ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर साधा निशाना

भाजपा नेता चंद्राराम गुरी ने समझाई वीबी जी राम जी योजना की खास बातें

देशव्यापी बैंक हड़ताल सफल, 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर चूरू में प्रदर्शन

चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here