मोदी वर्ल्ड स्कूल छात्र आनंद मदेरणा गणतंत्र दिवस पर हुआ सम्मानित

0
10

बैडमिंटन में अनेक नेशनल व स्टेट लेवल चैम्पियनशिप जीतने पर जिला कलेक्टर द्वारा मिला सम्मान

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मोदी वल्र्ड स्कूल विज़्डम सिटी हमेशा से ही नवाचारों की कर्मस्थली रही है। शैक्षिक क्षेत्र में अनेक कीर्तिमान रचने के बाद खेल क्षेत्र में भी अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है। इसी कड़ी में मोदी वल्र्ड स्कूल के छात्र आनंद मदेरणा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कई स्टेट व नेशनल लेवल बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीतने पर आनंद को गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डाॅ. अरूण गर्ग द्वारा सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए बैडमिंटन कोच नितेश कुमार ने बताया कि आनंद मदेरणा ने बैडमिंटन खेल में असाधारण प्रदर्शन कर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेक मेडल जीतने के साथ-साथ कई चैम्पियनशिप जीती हैं। 2024 में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की सीबीएसई वेस्ट जाॅन में अण्डर-14 वर्ग में गोल्ड मैडल तथा सीबीएसई की बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अण्डर-14 वर्ग में ब्राॅन्ज मेडल जीता। 2025 में भीलवाड़ा में आयोजित सीबीएसई कलस्टर टीम गेम में गोल्ड मेडल विजेता रहा। हरियाणा के सोनीपत में आयोजित सीबीएसई नेशनल प्रतियोगिता में व्यक्तिगत और टीम गेम में सिल्वर मेडल जीता। मध्यप्रदेश के सागर में आयोजित एसजीएफआई नेशनल प्रतियोगिता के टीम गेम में सिल्वर मेडल जीता। मुम्बई में आयोजित ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग के डबल्स में सिल्वर मेडल तथा सिंगल में ब्राॅन्ज मेडल जीता। इन्हीं उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए आनंद को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया गया है। स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी ने आनंद को बधाई देते हुए कहा कि छोटी सी आयु में इस बच्चे ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। आने वाले समय में यह छात्र बैडमिंटन की दुनिया में बहुत बड़ा नाम कमाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी वल्र्ड स्कूल में खेलों की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सभी साधन सुविधाएं, खेल मैदान तथा अनुभव काॅचेज जैसी शानदार व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। इसी का परिणाम है कि यहां के छात्र-छात्राएं खेलों के हर वर्ग में नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीत कर हर वर्ष 15 अगस्त व 26 जनवरी पर सम्मानित हो रहे हैं तथा अपनी प्रतिभा से झुंझुनूं जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। आनंद मदेरणा के इस सम्मान पर चेयरमैन डाॅ. दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी एवं गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, स्कूल प्राचार्य डाॅ. रविशंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोज सिंह, हेडमिस्ट्रेस उमा शर्मा, एडमिशन डायरेक्टर श्यामसुन्दर शर्मा, स्कूल प्रशासक कमलेश कुलहरि, स्कूल एवं हाॅस्टल के स्टाफ सदस्यों ने खुशी जाहिर कर कोच नितेश कुमार एवं अनुज कुमार व आनंद को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम

चूरू में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ, कलेक्टर ने फहराया तिरंगा

SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे

चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here