कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को मिली ठंड से राहत, सेवा को बताया परम धर्म
चूरू। रतननगर कस्बे के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में भामाशाह हरिप्रसाद बुद्धिया चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राकेश कुमार भट्ट ने की। इस अवसर पर कक्षा 1 से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए।कार्यक्रम में अतिथि जितेन्द्र भार्गव ने कहा कि सेवा करना मनुष्य का परम धर्म है और समाज के सक्षम वर्ग को जरूरतमंदों की सहायता के लिए सदैव आगे आना चाहिए। उन्होंने भामाशाह ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की।इस अवसर पर संस्था प्रधान कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।
SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे
चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश
चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी
कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश










