मरीजों को मिले त्वरित चिकित्सा, सुविधाओं का हो विस्तार : सहारण

0
143

जिला मुख्यालय स्थित पीडीयू मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुई मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की समीक्षा बैठक, चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने दिए निर्देश, प्राचार्य एमएम पुकार सहित चिकित्सक रहे मौजूद, जिला कलक्टर ने कहा ​— आईपीडी सेवाओं को करें सुदृढ़, नियमित एनालिसिस करें

चूरू। जिला मुख्यालय स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज एवं संबद्ध चिकित्सालय हेतु कॉलेज सभागार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में चूरू विधायक हरलाल सहारण एवं जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने चिकित्सा सेवाओं तथा मा योजना की क्रियान्विति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक को संबोधित करते हुए चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार नि रंतर चिकित्सा सेवाओं का विस्तार कर रही है। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। मेडिकल कॉलेज व संबद्ध राजकीय डीबी जनरल अस्पताल में बड़े व जटिल आॅपरेशन भी हो रहे हैं। आमजन को इन सुविधाओं के बारे में समुचित जानकारी रहे तथा इमरजेंसी सेवाओं को सुदृढ़ करें। उन्होंने कहा कि मरीजों को त्वरित चिकित्सा मिले और सुविधाओं का विस्तार करें। किसी भी पात्र लाभार्थी को जानकारी के अभाव या तकनीकी कारणों से योजना के लाभ से वंचित न किया जाए। अस्पताल में आने वाले मरीजों को योजना के बारे में जागरूक करें। चूरू का मेडिकल कॉलेज प्रदेश में अव्वल रहे और अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने फैकल्टी की कमी व राज्य सरकार से अपेक्षित आवश्यकताओं के बारे में अवगत करवाने की बात कही।जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप मा योजना अंतर्गत आमजन को गुणवत्तापूर्ण एवं नि: शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मिलें और उद्देश्य की पूर्ति हो। योजना अंतर्गत आने वाले सभी पैकेजों का लाभ पात्र मरीजों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से प्रदान किया जाए। चिकित्सालय में आने वाले प्रत्येक मरीज को योजना की जानकारी दी जाए और आवश्यकता अनुसार सहायता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल व मरीजों की आवश्यकताओं का एनालिसिस करें और सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रयास करें। चूरू की मेडिकल कॉलेज में दुर्लभ बीमारियों का इलाज आसानी से संभव हो पा रहा है। आमजन को इसके बारे में जागरूक करें और यथासंभव रेफरल से बचें। सुराणा ने कहा कि अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग हो। इसी के साथ आईपीडी सेवाओं को सुदृढ़ करें। अधिकतम टीआईडी जनरेट करें और न्यूनतम रिजेक्शन रहे। ​कॉलेज स्तर पर नियमित बैठकें आयोजित हों तथा स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता व मरीजों के सं​तुष्टि स्तर का एनालिसिस करें। उन्होंने अस्पताल परिसर में सफाई का विशेष ध्यान रखने, निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज करने, प्रभागवार चुनौतियों व समस्याओं का निस्तारण कर सुविधाओं को बेहतर करने की बात कही। बैठक में आईपीडी जनरेशन, आईएचएमएस स्टेटस, जनरल सर्जरी, ईएनटी, पीडिया, गायनिक, डेंटल, आॅर्थो सहित प्रभागों के कार्यों व सेवाओं के बारे में वर्ष 2024 व 2025 में तुलनात्मक विश्लेषण तथा सुधारात्मक बिन्दुओं पर चर्चा की। प्राचार्य डॉ एमएम पुकार ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। अधीक्षक डॉ दीपक चौधरी ने सभी निर्देशों की पालना के लिए आश्वस्त किया। सभी प्रभागाध्यक्षों ने विभागवार गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान डॉ इकराम हुसैन, डॉ प्रदीप के शर्मा, रवि सहित चिकित्सक मौजूद रहे।

चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश

कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश

चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी

चूरू के दो भाइयों ने रचा इतिहास, कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4112 KM साइकिल यात्रा

महिला थाना में दिखी पुलिस की संवेदनशीलता, ASI ने घायल कबूतर की बचाई जान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here