सक्रिय अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी, एक बदमाश सहित तीन लोग डिटेन
सूरजगढ़ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और जिला पुलिस की संयुक्त टीमों ने सक्रिय अपराधियों पर सख्ती बरतते हुए बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में अपराधियों के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई। टीम ने श्रवण भालोठिया पुत्र नेकीराम उम्र 26 वर्ष, जाति जाट, निवासी स्यालू खुर्द सुरजगढ़ के घर पर छापा मारा। वहां मौजूद श्रवण भालोठिया के अलावा उसके घर पर मौजूद तीन अन्य व्यक्तियों को डिटेन कर लिया गया। इन सभी से गहन पूछताछ की जा रही है। ताकि उनके आपराधिक नेटवर्क, पिछले कृत्यों और संभावित योजनाओं का पता लगाया जा सके। वहीं, दूसरे अपराधी नितिन पुत्र सज्जन जाति जाट निवासी घरड़ू की ढाणी सूरजगढ़ के घर पर दबिश दी गई। लेकिन वह वहां मौजूद नहीं मिला। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और उसे जल्द ही हिरासत में लेने के प्रयास जारी हैं। यह कार्रवाई अपराधियों में दहशत फैलाने और समाज में कानून का राज कायम करने की दिशा में पुलिस की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है। एजीटीएफ और स्थानीय पुलिस की यह संयुक्त मुहिम सक्रिय अपराधियों, गैंगस्टरों और असामाजिक तत्वों पर लगातार नकेल कसने का हिस्सा है।
महिला थाना में दिखी पुलिस की संवेदनशीलता, ASI ने घायल कबूतर की बचाई जान
चूरू में 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या का खुलासा, 12 घंटे में ब्लाइंड मर्डर सुलझाया
चूरू में ASI भर्ती परीक्षा संपन्न, लोहिया कॉलेज में दो पारियों में हुई लिखित परीक्षा
चूरू में एक माह बाद पैंथर रेस्क्यू, सरसों के खेत से सुरक्षित पकड़ा गया | बड़ी कार्रवाई














