चिड़ावा । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जल एवं पर्यावरण संरक्षण के कार्यों को समझने के लिए दो दिवसीय दौरे पर आए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान नई दिल्ली से आए विद्यार्थियों के दल द्वारा अवलोकन के क्रम में रविवार को जखोड़ा एवं गोविंदपुरा में रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा चिड़ावा क्षेत्र में किए जा रहे पानी, पर्यावरण संरक्षण, समन्वित कृषि प्रणाली संबधी विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया एवं समझा। दौरे के दौरान छात्रों ने संस्थान के संस्थापक और प्रवासी उद्योगपति रघुहरि डालमिया के सानिध्य में संस्थान की हुई पानी और पर्यावरण संबधित गतिविधियों को समझा और गोविंदपुरा के प्रगतिशील किसान हरिसिंह के बगीचे का अवलोकन किया। संस्थान के जल संसाधन एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा ने जखोड़ा गांव में दीवार पर जल से संबधित बनाई गई फड़ पेंटिग, सरकारी स्कूल साइट, बीपीएल परिवारों में कुंड-बागवानी गोविंदपुरा के स्कूल में बने वर्षा जल माॅडल, पुनर्भरण कूप इत्यादि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी और उन्होंने कार्यों में समाज की सहभागिता के बारे में बताया। साथ ही संस्थान कृषि समन्वयक शुबेंद्र भट्ट द्वारा सभी को जैविक कृषि, फल वृक्षों के बगीचों का अवलोकन करवाया। साथ ही भूजल का स्तर कम से कम गिर पाए इसके लिए कम सिंचाई वाली फसलों के बारे में जानकारी दी। संस्थान द्वारा लगाए गए फल वृक्षों के बगीचों के बारे में जानकारी दी व छात्रों को बताया कि घटते भूजल स्तर को रोकने के लिए फसल उत्पादन की जगह बगीचा लगाना ही एकमात्र समाधान है। इस अवसर पर संस्थान के कृषि एवं जल संसाधन क्षेत्रीय पर्यवेक्षक बलवानसिंह, सूरजभान रायला एवं आईआईटी दिल्ली से विद्यार्थियों का दल सहित अन्य प्रबुद्ध ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
महिला थाना में दिखी पुलिस की संवेदनशीलता, ASI ने घायल कबूतर की बचाई जान
चूरू में 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या का खुलासा, 12 घंटे में ब्लाइंड मर्डर सुलझाया
चूरू में ASI भर्ती परीक्षा संपन्न, लोहिया कॉलेज में दो पारियों में हुई लिखित परीक्षा
चूरू में एक माह बाद पैंथर रेस्क्यू, सरसों के खेत से सुरक्षित पकड़ा गया | बड़ी कार्रवाई














