प्यारेलाल वर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया
खिरोड़ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
लोहार्गल धाम में स्थित बाबा रामदेव मंदिर में रविवार को साधारण सभा का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के सैंकड़ों सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया एवं नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया है। सभा के दौरान समाज के प्यारेलाल वर्मा को सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। नवीन कार्यकारिणी में सचिव हरिराम सोगण, कोषाध्यक्ष विजयपाल, सह सचिव केशरदेव धानिया, उपाध्यक्ष छोटूराम राठी को बनाया गया। नवीन कार्यकारिणी गठन के दौरान 15 सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन किया गया। साथ ही 15 सदस्यों को संरक्षण समिति में शामिल किया गया। बैठक में रिटायर्ड चीफ इंजीनियर रामेश्वरलाल कल्याण, रिटायर्ड प्रिंसिपल रामेश्वरलाल माहिच, जोरावरसिंह जोया, रिटायर्ड कमांडेंट रामावतार नारनौलिया, मिट्ठूराम राठी, मदनलाल गिरदावर, बलबीर काला, प्रोफेसर जयलाल सिंह, हरलाल बड़वासी, सीताराम सेवदा, छोटूराम राठी जेलर शहीद कई लोग मौजूद रहे।
महिला थाना में दिखी पुलिस की संवेदनशीलता, ASI ने घायल कबूतर की बचाई जान
चूरू में 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या का खुलासा, 12 घंटे में ब्लाइंड मर्डर सुलझाया
चूरू में ASI भर्ती परीक्षा संपन्न, लोहिया कॉलेज में दो पारियों में हुई लिखित परीक्षा
चूरू में एक माह बाद पैंथर रेस्क्यू, सरसों के खेत से सुरक्षित पकड़ा गया | बड़ी कार्रवाई














