झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
कुरैशी महासभा संस्थान जिला झुंझुनूं की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहम्मद अली खोखर ने की। जबकि यूथ विंग जिलाध्यक्ष अदनान खत्री संयुक्त रूप से उपस्थित रहे। बैठक में 22 जनवरी को आयोजित होने वाले सामाजिक जागरूकता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं। बैठक को प्रदेश महासचिव व नवलगढ़ के पूर्व चेयरमैन शोएब खत्री, महासचिव मोहम्मद जुबैर कुरैशी व उमर कुरैशी, जिला यूथ विंग अध्यक्ष अदनान खत्री एवं प्रदेश महासचिव जमालुद्दीन कुरैशी, मोहम्मद फारूक कुरैशी, मोहम्मद सफी नागौरी ने संबोधित किया। प्रदेश महासचिव मोहम्मद जुबैर कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी को कुरैशी महासभा संस्थान राजस्थान के तत्वावधान में आयोजित सामाजिक जागरूकता सम्मेलन को युवाओं को राजनीतिक जागरूकता, महिला उत्थान दीनी, तालीमी बेदारी को लेकर, प्रदेश अध्यक्ष हाजी मकबूल मंड्रेलिया, प्रदेश सचिव साजिद सुलेमानी कुरैशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं लक्ष्मणगढ़ चेयरमैन मुस्तफा कुरैशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंसाफ अली कुरैशी एवं रशीद अहमद के साथ प्रदेश पदाधिकारी सभा को संबोधित करेंगे। बैठक में संगठन को मजबूत करने, समाज में शिक्षा, एकता और राजनीतिक जागरूकता को बढ़ावा देने पर विशेष चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी फयूम कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष तौफीक सैय्यद, जाफर, अब्दुल रहमान सैय्यद, जिला महासचिव रफीक खोखर, जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल जब्बार फौजी, सह सचिव अय्यूब कबाड़ी, जिला महासचिव अनवर सैय्यद, जुबेर सैय्यद, प्रवक्ता इमरान बड़गुर्जर, सब्बीर सैय्यद, अयुब बड़गुर्जर, सादिक सैय्यद, आरिफ तंवर कबाड़ी, इरफान कबाड़ी, सलीम कबाड़ी, पिलानी से जाफर कुरैशी, चिड़ावा से गफ्फार कुरैशी, केड से अब्दुल गफ्फार, मलसीसर से मंज़ूर कुरैशी, सोयब दानका दाऊद कुरैशी, साहिल कुरैशी, डूंडलोद से अयुब कुरैशी, वाहिद कुरैशी, नवलगढ़ से इदरीस जिंदरान सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
महिला थाना में दिखी पुलिस की संवेदनशीलता, ASI ने घायल कबूतर की बचाई जान
चूरू में 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या का खुलासा, 12 घंटे में ब्लाइंड मर्डर सुलझाया
चूरू में ASI भर्ती परीक्षा संपन्न, लोहिया कॉलेज में दो पारियों में हुई लिखित परीक्षा
चूरू में एक माह बाद पैंथर रेस्क्यू, सरसों के खेत से सुरक्षित पकड़ा गया | बड़ी कार्रवाई














