हनुमानगढ़ में चढ़ेगा फुटबॉल फीवर, दिग्गज खिलाड़ी और कोच होंगे शामिल

0
43

श्री खुशाल दास यूनिवर्सिटी में आज से टकराएंगे कई राज्यों के चैंपियन, महाकुंभ के खिताबी जंग में आमने-सामने होंगे फुटबॉल के नामी धुरंधर

हनुमानगढ़ । अनिल जांदू

राजस्थान का हनुमानगढ़ खेलों का गढ़ बनता जा रहा है। यहां के खिलाड़ी क्रिकेट, जूडो, बास्केटबॉल, फुटबॉल और एथेलेटिक्स सहित हर खेल में चैंपियन बन रहे हैं। यही वजह है कि यहां खेलों के एक से बढ़कर एक आयोजन होते रहते हैं। आज रविवार से श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी के अंतर्गत नॉर्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल (मेन) चैंपियनशिप का रोमांच देखने को मिलेगा। यहां दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान प्रदेश की 42 फुटबॉल टीमों के एक हजार से अधिक दिग्गज खिलाड़ियों का जमावड़ा लग गया है, दिग्गज फुटबॉल कोच भी पहुंच गए है। आज रविवार से फुटबॉल के धमाकेदार मैच भी देखने को मिलेंगे। आज रविवार को प्रातः 9:30 पर शुरू होने वाले फुटबॉल महाकुंभ के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ खुशाल यादव, पुलिस अधीक्षक हरी शंकर, गोगामेड़ी गोरख टीला प्रन्यास के अध्यक्ष महंत रूपनाथ सहित कई अन्य प्रशासनिक, राजनैतिक, सामाजिक पदाधिकारी होंगे। यह फुटबॉल चैंपियनशिप 22 जनवरी तक चलेगी।

हनुमानगढ़ के लिए बड़ा अचीवमेंट, आज से धमाकेदार मुकाबले

जिला मुख्यालय पर आज से फुटबॉल का फीवर चढ़ने जा रहा है। विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ. रविन्द्र सिंह सुमल ने बताया कि फुटबॉल के इस महाकुंभ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी राज्यों के हजारों खिलाड़ी और एसकेडी यूनिवर्सिटी में मैदान भी तैयार है, बस इंतजार भी अब खत्म हुआ। आज से शुरू होगा फुटबॉल का रोमांचक सफर। देखने को मिलेंगे एक से एक धमाकेदार मुकाबले। श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने बताया कि श्री खुशाल दास यूनिवर्सिटी को इस बार नॉर्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल (मेन) चैंपियनशिप फुटबॉल की मेजबानी मिली है, जिसमें कई प्रदेशों की यूनिवर्सिटी की टीमें शिरकत कर रही है। यह हनुमानगढ़ के खेल प्रेमियों के लिए बड़ी बात है और एक बहुत बड़ा अचीवमेंट है। पहली बार जिले को एक बड़े यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी मिली है। इसे भव्य, ऐतिहासिक तथा राष्ट्रीय स्तर जैसा बनाने की तैयारियां की गई है।

50 यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी ले रहे है हिस्सा

एसकेडी यूनिवर्सिटी में आयोजित होने जा रहे इस फुटबॉल चैंपियनशिप में देशभर के 50 विश्वविद्यालय हिस्सा लेने जा रहे हैं। जिसमें श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय की भी एक फुटबॉल टीम होगी। पिछली बार की नॉर्थ वेस्ट जोन की चारों टॉपर टीमें भी इस चैंपियनशिप में 19 जनवरी से शामिल हो जाएगी। दिल्ली, फरीदाबाद, रोहतक, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, हिसार, सिरसा, जींद के अलावा राजस्थान के जयपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर, बाड़मेर, बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर की टीमों ने तैयारियों को लेकर अभ्यास मैच प्रेक्टिस की। इनमें से कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो बड़ी-बड़ी ट्रॉफी में भी खेल चुके हैं। कई खिलाड़ी संतोष ट्रॉफी में भी हिस्सा ले चुके हैं। इसके अलावा कई ऐसे कोच भी शामिल हो रहे हैं, जिन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की ख्याति प्राप्त है। इस चैंपियनशिप प्रतियोगिता के अंतर्गत 18 से 20 जनवरी तक नॉकआउट मुकाबले, जबकि 21 एवं 22 जनवरी को लीग मैच आयोजित किए जाएंगे। इस चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली शीर्ष चार टीमें आगामी दिनों में कोलकाता में आयोजित होने वाली इंटर ज़ोन फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने की पात्र होंगी। प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण एलिट यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स एसोसिएशन इंडिया द्वारा किया जाएगा।

चूरू में 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या का खुलासा, 12 घंटे में ब्लाइंड मर्डर सुलझाया

चूरू में ASI भर्ती परीक्षा संपन्न, लोहिया कॉलेज में दो पारियों में हुई लिखित परीक्षा

चूरू में एक माह बाद पैंथर रेस्क्यू, सरसों के खेत से सुरक्षित पकड़ा गया | बड़ी कार्रवाई

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here