कोलसिया । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
बुगाला—जाखल गांव के लोगों ने आगार प्रबंधक झुंझुनूं से ग्रामीण रूट पर एक रोडवेज नीमकाथाना के लिए चलाने की मांग की है। नंदकिशोर स्वामी व किसान नेता सुभाष बुगालिया ने बताया कि यह बस सुबह झुंझुनूं से चलकर वाया पातुसरी, अजाड़ी कलां, बुगाला, जाखल, भोड़की, गुढ़ागौड़जी, गुड़ा, पौंख, मणकसास, बाघोली मार्ग से नीमकाथाना तक शुरू करें। इससे कई गांवों के यात्री रोडवेज सेवा से जुड़ जाएंगे। इस नए रास्ते से निगम की आय में आशातीत वृद्धि होगी। वहीं यात्रियों की यात्रा सुखद होगी। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगों, महिलाओं और वृद्धजनों के लिए किराए में छूट की योजना का भी लाभ इन गांवों के लोगों को मिलेगा।
चूरू में 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या का खुलासा, 12 घंटे में ब्लाइंड मर्डर सुलझाया
चूरू में ASI भर्ती परीक्षा संपन्न, लोहिया कॉलेज में दो पारियों में हुई लिखित परीक्षा
चूरू में एक माह बाद पैंथर रेस्क्यू, सरसों के खेत से सुरक्षित पकड़ा गया | बड़ी कार्रवाई














