मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने स्वदेशी मेले का किया शुभारंभ, आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया
सूरजगढ़ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
कस्बे में स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में आयोजित स्वदेशी मेला ने स्थानीय स्तर पर आत्मनिर्भरता और स्वदेशी भावना की लहर पैदा कर दी है। तहसील के निकट नए बस स्टैंड परिसर में सजे इस मेले का विधिवत उद्घाटन शहरी विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने फीता काटकर किया। नगर पालिका सूरजगढ़ के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिक, कारीगर, उद्यमी और सामाजिक कार्यकर्ता उत्साह से शामिल हुए। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जोरदार अपील की। उन्होंने कहा कि यदि भारत को दुनिया का सबसे विकसित राष्ट्र बनाना है, तो स्वदेशी को अपनाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी सिर्फ एक नारा या विचार नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव है। जब हर नागरिक स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देगा, तभी देश की आर्थिक शक्ति के साथ राष्ट्रीय स्वाभिमान भी अटूट होगा। मंत्री खर्रा ने स्वदेशी जागरण मंच की सराहना करते हुए बताया कि पिछले लगभग 20 वर्षों से यह मंच देशभर में स्वदेशी के प्रति जागरूकता फैला रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य हर नागरिक के मन में स्वदेशी वस्तुओं के प्रति अपनापन, सम्मान और गर्व का भाव जगाना है। सूरजगढ़ में आयोजित यह मेला इसी दिशा में एक ठोस और प्रभावी कदम है, जो स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ राष्ट्रीय लक्ष्यों को साकार करने में योगदान देगा।मेले में घरेलू एवं कुटीर उद्योगों के उत्पाद, पारंपरिक हस्तशिल्प, शुद्ध आयुर्वेदिक वस्तुएं, खादी, ग्रामोद्योग से निर्मित सामान और अन्य विविध स्वदेशी उत्पादों के आकर्षक स्टॉल सजे हैं। स्थानीय उत्पादकों, कारीगरों और छोटे उद्यमियों को यहां अपने कौशल को प्रदर्शित करने और सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। मेले में पहुंचे नागरिकों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। लोग जोश-ओ-खरोश के साथ स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी कर रहे हैं और एक-दूसरे को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं। आयोजकों का कहना है कि लोगों में स्वदेशी के प्रति बढ़ता यह रुझान आने वाले दिनों में विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के सपने को हकीकत में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं संघ जयपुर प्रांत संचालक महेंद्र सिंह मोगा, स्वदेशी जागरण मंच राष्ट्रीय संरक्षक कश्मीर लाल, विभाग संचालक अशोक सिंह शेखावत, स्वदेशी स्वावलंबी भारत अभियान प्रांत समन्वयक लोकेंद्र सिंह, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक सुभाष पूनियां, निर्वातमान प्रधान बलवान सिंह, सरपंच नीरू यादव, एडवोकेट सुरेंद्र सिंह तंवर, विश्वंभर पूनियां, सेवाराम गुप्ता, संजय गोयल, संदीप शर्मा सरस्वती, डॉ. रवि शर्मा, संतोष कुमावत, स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी, नगर पालिका के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और आमजन की भीड़ रही। आयोजकों ने बताया कि यह मेला आगामी दिनों तक जारी रहेगा। ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिले और स्वदेशी आंदोलन की लौ और तेज हो। सूरजगढ़ का यह स्वदेशी मेला अब सिर्फ एक बाजार नहीं, बल्कि राष्ट्रीय गौरव, आत्मसम्मान और आर्थिक स्वतंत्रता का प्रतीक बन चुका है।
चूरू में 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या का खुलासा, 12 घंटे में ब्लाइंड मर्डर सुलझाया
चूरू में ASI भर्ती परीक्षा संपन्न, लोहिया कॉलेज में दो पारियों में हुई लिखित परीक्षा
चूरू में एक माह बाद पैंथर रेस्क्यू, सरसों के खेत से सुरक्षित पकड़ा गया | बड़ी कार्रवाई














