रामादेवी महिला महाविद्यालय में कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन हुआ

0
8
Screenshot

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
रामादेवी महिला महाविद्यालय हरनाथपुरा नूआं में शनिवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एबीआरएसएम झुंझुनूं डॉ. आशा मिश्रा ने की। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके तथा सरस्वती वंदना के साथ की गई। जिलाध्यक्ष डॉ. आशा मिश्रा ने विद्यार्थियों को कर्तव्य बोध के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि हम समाज के ऋणी है। इसलिए हमारा यह नैतिक कर्तव्य है कि हमें समाज के उत्थान के प्रति सदैव समर्पित रहना चाहिए। हमारे कर्तव्य किसी दूसरे के अधिकार हो सकते हैं। इसलिए हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन समझदारी के साथ करना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक व एबीआरएसएम झुंझुनूं की जिला सह सचिव डॉ. नीतू सिंह ने कर्म व कर्तव्य में अंतर बताते हुए अपने कर्तव्य के प्रति सचेत रहने की बात की। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम गीत के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य स्टाफ के रूप में उप प्राचार्या डॉ. शहला सैयद, आईक्यूएसी हैड डॉ. रमाकांत शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी सतीश चौधरी, नीतू शर्मा, डॉ. नरेश नैण उपस्थित रहे।

चूरू में 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या का खुलासा, 12 घंटे में ब्लाइंड मर्डर सुलझाया

चूरू में ASI भर्ती परीक्षा संपन्न, लोहिया कॉलेज में दो पारियों में हुई लिखित परीक्षा

चूरू में एक माह बाद पैंथर रेस्क्यू, सरसों के खेत से सुरक्षित पकड़ा गया | बड़ी कार्रवाई

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here