अगुना मोहल्ला नाबालिग हत्याकांड का खुलासा, दरगाह में रहने वाले मौलवी को किया गिरफ्तार

0
2

पतंग लूटने के बहाने ले जाकर गला घोंटकर की हत्या, 12 घंटे में ब्लाइंड मर्डर सुलझा

चूरू। शहर के अगुना मोहल्ला में 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम के 12 घंटे के भीतर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि दरगाह में रहने वाले पश्चिम बंगाल निवासी 23 वर्षीय मौलवी मोहम्मद हुसैन ने ही कपड़े से गला घोंटकर नाबालिग की हत्या की थी। शुक्रवार को डीएसपी सुनील झाझड़िया एवं कोतवाली थाना प्रभारी सीआई सुखराम चौटिया ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया। डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि आरोपी मौलवी बीते तीन वर्षों से अगुना मोहल्ला स्थित एक दरगाह में रह रहा था। वह मृतक की बहन पर बुरी नजर रखता था, जिसकी शिकायत नाबालिग ने अपने पिता से की थी। इस बात को लेकर आरोपी मृतक से रंजिश रखने लगा।पुलिस के अनुसार 1 जनवरी 2026 को आरोपी ने पतंग लूटने के बहाने नाबालिग को अगुना मोहल्ला के बीहड़ क्षेत्र में ले गया, जहां कपड़े से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को पहचान छिपाने के उद्देश्य से पास ही गंदे पानी की गिनानी में फेंक दिया गया।मृतक के पिता की रिपोर्ट पर 4 जनवरी को कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। तलाश के दौरान 14 जनवरी को अगुना मोहल्ला के बीहड़ क्षेत्र स्थित गिनानी से नाबालिग का शव बरामद हुआ, जिसे राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम करवाया गया।इस ब्लाइंड मर्डर के खुलासे में डीएसपी सुनील झाझड़िया के सुपरविजन में कोतवाली थाना प्रभारी सीआई सुखराम चौटिया, सब-इंस्पेक्टर कृष्णाराम बिश्नोई, एएसआई योगेश शर्मा, आसूचना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह, राकेश कुमार, सुनील कुमार, विकास कुमार एवं नवीन कुमार की अहम भूमिका रही।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

चूरू के झींगा पालकों का प्रदर्शन, बिजली दरों में राहत व एग्रो इंडस्ट्री दर्जे की मांग

चूरू में एक माह बाद पैंथर रेस्क्यू, सरसों के खेत से सुरक्षित पकड़ा गया | बड़ी कार्रवाई

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here