सरदारशहर कॉलेज की डॉ सिद्धि गुप्ता ने मॉरीशस के विश्व हिंदी सचिवालय में प्रस्तुत किया शोध पत्र

0
48

सरदारशहर । सरदारशहर के एसबीडी पीजी महाविद्यालय में वनस्पति शास्त्र की सहायक आचार्य डॉ. सिद्धि गुप्ता ने मॉरीशस में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में भाग लिया। यह सम्मेलन विश्व हिंदी सचिवालय द्वारा विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था। सम्मेलन में मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखूल ने हिंदी की वैश्विक भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किए।इस कार्यक्रम में विश्व हिंदी सचिवालय की महासचिव डॉ. माधुरी रामधारी और उपमहासचिव डॉ. शुभंकर मिश्र सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। डॉ. सिद्धि गुप्ता ने सम्मेलन में ‘मॉरीशस में प्राचीन भारत की विज्ञान परंपरा, हिंदी की भूमिका और आधुनिक अंग्रेज़ी निर्भरता’ विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।डॉ. गुप्ता की सक्रिय सहभागिता की सराहना की गई और उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र, प्रतीक चिह्न तथा शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। वर्तमान में, डॉ. सिद्धि गुप्ता मॉरीशस के सात दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर हैं, जहाँ वे विभिन्न प्रमुख शहरों और शिक्षण संस्थानों का दौरा कर रही हैं।

चूरू के झींगा पालकों का प्रदर्शन, बिजली दरों में राहत व एग्रो इंडस्ट्री दर्जे की मांग

चूरू में एक माह बाद पैंथर रेस्क्यू, सरसों के खेत से सुरक्षित पकड़ा गया | बड़ी कार्रवाई

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here