झुंझुनूं I अजीत जांगिड़
राजकीय कन्या महाविद्यालय, झुंझुनूं में नशा मुक्ति केंद्र योजना एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में “नशा मुक्त जीवन – सुखी परिवार की नींव” विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रामकुमार सिंह ने की। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राजकीय कन्या महाविद्यालय, हेतमसर की सहायक आचार्य वंदना कुमारी रहीं। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर बना देता है। नशे की आदत व्यक्ति के जीवन के साथ-साथ उसके परिवार को भी बर्बादी की ओर ले जाती है तथा समाज में उसकी प्रतिष्ठा समाप्त हो जाती है। उन्होंने छात्राओं से नशे से दूर रहकर स्वस्थ, सकारात्मक एवं अनुशासित जीवन अपनाने का आह्वान किया। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे साप्ताहिक कार्यक्रमों के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम अधिकारी सुनीता बाबल ने स्वामी विवेकानंद द्वारा भारतीय संस्कृति को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने में दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला। भाषण प्रतियोगिता में प्राची शर्मा ने प्रथम, प्रिया कुमारी ने द्वितीय तथा मोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर रामकुमार सिंह ने छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों एवं विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन नशा मुक्ति केंद्र योजना की प्रभारी कल्पना जानू ने किया, जबकि सह प्रभारी सुनीता बाबल ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. रोहिताश कुमार, डॉ. रघुराज सिंगोदिया, डॉ. अभिलाषा अबूसरिया, डॉ. पूनमचंद चावला, सुनीता थालौड़, मनीषा यादव, अश्विनी वालिया सहित महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
चूरू के झींगा पालकों का प्रदर्शन, बिजली दरों में राहत व एग्रो इंडस्ट्री दर्जे की मांग
चूरू में एक माह बाद पैंथर रेस्क्यू, सरसों के खेत से सुरक्षित पकड़ा गया | बड़ी कार्रवाई














