परीक्षाओं का टाइम बदलवाने की मांग, एसएफआई ने दिया ज्ञापन

0
5

झुंझुनूं I अजीत जांगिड़
छात्र संगठन एसएफआई ने शेखावाटी विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षाओं की समय सारणी को संशोधन करवाने की मांग को लेकर कुलगुरु के नाम से प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। एसएफआई तहसील महासचिव अमित शेखावत ने बताया कि अभी शेखावाटी विश्वविद्यालय ने स्नातक परीक्षाओं की टाइम टेबल जारी किया है। उसमें स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा का टाइम सुबह आठ से 11 बजे तक का रखा है। तो छात्र संगठन में एसएफआई इस बात का विरोध कर रहा है। क्योंकि वर्तमान समय में ठंड बहुत भयंकर है। कॉलेज कमेटी अध्यक्ष पिंटू सैनी ने बताया ऐसे में विद्यार्थी ग्रामीण परिवेश से चलकर अपने-अपने परीक्षा केंद्रों तक रोजाना नहीं पहुंच सकते। क्योंकि ग्रामीण परिवेश से यातायात की समस्या रहती है और एक तरफ ठंड इतनी ज्यादा है की जहां पर जिला कलेक्टर स्कूलों की तो ठंड की वजह से छुट्टी करते हैं और इधर कॉलेज वाले बच्चों को सुबह 8 बजे से परीक्षा देने को बोलते हैं 8 बजे से परीक्षा शुरू होने का मतलब है सुबह 7:30 बजे परीक्षा केंद्रों के अंदर प्रवेश बंद हो जाता है। इसलिए विद्यार्थियों को सात बजे परीक्षा केंद्र तक पहुंचाना पड़ेगा जो कि हर हाल में इस कड़ाके की ठंड में एक चुनौती से कम नहीं। जिला कमेटी सदस्य आकाश धनखड़ ने बताया कि ग्रामीण परिवेश से आने वाले प्रत्येक विद्यार्थी इतना सक्षम नहीं है कि वह अपने व्यक्तिगत साधन से परीक्षा देने पहुंच सके और सबसे खास समस्या लड़कियों के लिए है। जब ऐसी हालत हो रखे हैं कि 11 तक कोहरा खत्म नहीं होता तो ऐसे में लड़कियां सुबह 5 बजे घर से कैसे निकल सकते हैं। जिला उपाध्यक्ष शोएब मलसीसर ने बताया कि यह समस्या केवल मोरारका या नेतराम महाविद्यालय के विद्यार्थियों की ही नहीं है। बल्कि शेखावाटी विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी महाविद्यालय के बच्चों की समस्या है तो जल्द से जल्द परीक्षा का समय है 10 बजे से शुरू किया जाए। इस मौके पर अब्दुल सरकार, कृष्ण झाझड़िया, साहिल, नितिन, अतुल, शहजाद, धीरज, प्रिंस, रोहन, दीक्षित, बाबूलाल, इमरान, शोएब, जयंत, अरविंद, नेहा, साक्षी, प्रिय, वर्षा, ऋतु आदि मौजूद रहे।

चूरू  | मनरेगा बदलाव के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन, सड़क से संसद तक संघर्ष का ऐलान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here