जिला कलेक्टर ने वन विभाग की योजनाओं की समीक्षा की, अवैध लकड़ी परिवहन पर सख्ती के निर्देश

0
44

खेजड़ी पौधरोपण बढ़ाने और तालछापर पक्षी उत्सव–2026 की तैयारियों पर दिया जोर

चूरू। जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार (आपणी योजना) में वन विभाग की योजनाओं, कार्यों एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि पुलिस के सहयोग से लकड़ी के अवैध परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जिले में खेजड़ी के पौधरोपण को बढ़ावा देने पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिए कि नर्सरियों में पर्याप्त संख्या में पौधे तैयार किए जाएं तथा वन क्षेत्र बढ़ाने के लिए समन्वित प्रयास किए जाएं।उन्होंने तालछापर पक्षी उत्सव–2026 के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं प्रभावी तैयारी के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में नर्सरियों में तैयार पौधों की स्थिति, मृत पौधों के स्थान पर नए पौधे लगाने, तालछापर से जसवंतगढ़ में कृष्ण मृगों के ट्रांसलोकेशन, पंच गौरव योजना के अंतर्गत कार्य योजना, अनुमोदित कार्यों के टेंडर एवं कार्यादेश जारी करने, नवाचारों, आगामी मानसून में पौधरोपण की तैयारी तथा लकड़ी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।डीएफओ भवानी सिंह ने बैठक का संचालन करते हुए वन विभाग की गतिविधियों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक में एसीएफ महेन्द्र लेखाला, कीर्ति, मनीष, रेंजर उमेश बागोतिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

चूरू की प्रिया चौधरी का राष्ट्रीय टीम में चयन, 602.5 स्कोर से रचा इतिहास

कड़ाके की ठंड में निवर्तमान सभापति पायल सैनी का सेवा कार्य, गरीबों को बांटे कंबल | चूरू समाचार

12 जनवरी को जयपुर में कर्मचारी चेतावनी महारैली, चूरू में तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here