चूरू की धरती ने मुझे ईमानदारी से कार्य करने का संस्कार दिया-गुप्ता

0
57

चूरू खाद्य व्यापार संघ ने किया पंकज गुप्ता का अभिनंदन

चूरू। स्थानीय मोचीवाड़ा स्थित अग्रसेन भवन में चौथी बार भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष बनने पर पंकज गुप्ता का खाद्य व्यापार संघ चूरू की ओर से भव्य अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में विधायक हरलाल सहारण, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गौरीशंकर मण्डावेवाला, खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष हरिप्रसाद भालेरीवाला, उघोगपति पवन बगड़िया, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमएल श्यामसुखा, डॉ. पी.पी. गोयल व व्यापार संघ के विमल सारस्वत मंचस्थ अतिथि थे। इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि गुप्ता को पार्टी ने चौथी बार प्रदेश कोषाध्यक्ष का दायित्व देने पर चूरू का प्रत्येक नागरिक व कार्यकर्ता अपने आप को सम्मानित महसूस कर रहा है क्योंकि पंकज गुप्ता ने चूरू जिले में संगठन के लिए अनेक पदों पर कुशलता पूर्वक दायित्व का निर्वहन किया और जिस प्रकार उन्होंने कार्यकर्ताओं का निर्माण किया। सहारण ने कहा कि पंकज गुप्ता को हमने कभी आक्रोशित नहीं देखा, पार्टी नेतृत्व ने उनकी लगन व निष्ठा को देखकर ही उन्हें यह पद प्रदान किया। इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चूरू की धरती व यहां के लोगों द्वारा दिये संस्कार का ही परिणाम है कि मैं सफलतापूर्वक इस दायित्व का निर्वहन कर पा रहा हूं। उन्होंने लघु उद्योग के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि चूरू में उद्योग धंधों के लिए काफी संभावनाएं है और शीघ्र ही हमारे जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में हम इस कार्य को करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 2047 तक देश को विश्व गुरू बनाने के लिए शिक्षा का प्रसार आवश्यक है। इस अवसर पर पवन बगड़िया ने कहा कि पंकज गुप्ता का इस पद पर आना चूरू के व्यापार जगत के लिए गौरव की बात है क्योंकि वे एक कुशल संगठनकर्ता व सभी को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष गोरीशंकर मण्डावेवाला ने उन्हें एक ईमानदार कार्यकर्ता बताया। कार्यक्रम में संघ के मंत्री विनित बजाज ने प्रशस्ति-पत्र का वाचन भेंट किया। इस अवसर पर मुरलीधर उंटवालिया, सुशील बजाज, सुरेश कुमार बजाज, मनोज भालेरीवाला, रामनिवास सरोठिया, मनोज महनसरिया, रमेश मेहरीवाल, महेन्द्र राजगढ़िया, बालचन्द सातड़ेवाला, जगदीश गोयनका, मुन्ना सरोठिया, सुनील सातड़ेवाला, धनश्याम सरोठिया, रामावतार लोहिया, भीखराज बगड़िया, नरेन्द्र क्याल, विजय जालान, पवन जालान, नरेश दुधवेवाला, गुरूमुख राजपाल, अमरचन्द सिंधी, देवकीनन्दन चौधरी, संजय सरावगी, सुरेश सर्राफ, लिलाधर मेहरीवाला, सुरेश किल्ला, हुकमीचन्द लोहिया, काशीराम क्याल, धनश्याम राजगढ़िया, रामरतन बजाज, सुनील भाऊवाला, दलीप गोयनका, विनोद सरावगी, शेरू गोयनका, शिव कुमार गोयनका, संजय बजाज, चन्द्रप्रकाश खत्री, कलपेश सर्राफ, बनवारीलाल चोटिया, हरदत्त सहारण, नवरतन शर्मा, विवेक गोयन्का, वल्लभ मण्डावेवाला, कैलाश भालेरीवाला, शिवकुमार गोयंका, महेन्द्र चौबे, विश्वनाथ राजगुरू, सुशील शर्मा, नरेन्द्र काछवाल, कमल बुढ़ाढरा सहित चूरू के व्यापारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुकुल भाटी ने किया।

चूरू की प्रिया चौधरी का राष्ट्रीय टीम में चयन, 602.5 स्कोर से रचा इतिहास

कड़ाके की ठंड में निवर्तमान सभापति पायल सैनी का सेवा कार्य, गरीबों को बांटे कंबल | चूरू समाचार

12 जनवरी को जयपुर में कर्मचारी चेतावनी महारैली, चूरू में तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here