झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
बाकरा रोड पर अंबेडकर नगर स्थित जीबी मोदी विद्या मंदिर में शरदोत्सव का कार्यक्रम उमंग व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसुति व स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. संतोष ढाका और विशिष्ट अतिथि ग्राम विकास अधिकारी बाकरा श्वेता शर्मा व स्काउट गाइड के पूर्व सीओ मान महेंद्रसिंह भाटी थे। विद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी अनिता बंसल व प्रधानाचार्या सुनिता पाल ने माल्यापर्ण व प्रतीक चिह्न देकर अतिथयों का स्वागत किया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियाँ व नृत्य प्रतियोगिताओं के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। जिनमें मटकी दौड़, रस्सा कसी, घुड़सवारी, हाउजी खेल, लक्की ड्रॉ व भिन्न भिन्न प्रकार की खाने पीने की वस्तुएं व सामान की दुकानें लगाई। जिसका अभिभावकों व बच्चों ने भरपूर आनंद लिया। विद्यालय के सचिव श्रवण कुमार केजड़ीवाल व जीबी मोदी पब्लिक स्कूल के सचिव दिनेश अग्रवाल ने विद्यालय के सर्वाधिक उपस्थित, अनुशासन, सुंदर लिखावट व खेल प्रतियोगिता जीतने वाले विद्यार्थियों व अभिभावकों को सम्मानित किया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पवन केडिया, मनीष मित्तल सीए, विनोद सिंघानिया, जीबी मोदी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या रंजना मितल व अभिभावक मौजूद थे। विद्यालय की प्रशासनिक अधिकरी अनिता बंसल व सुनिता पाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
चूरू की प्रिया चौधरी का राष्ट्रीय टीम में चयन, 602.5 स्कोर से रचा इतिहास
कड़ाके की ठंड में निवर्तमान सभापति पायल सैनी का सेवा कार्य, गरीबों को बांटे कंबल | चूरू समाचार
12 जनवरी को जयपुर में कर्मचारी चेतावनी महारैली, चूरू में तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न















