सूचना केंद्र में आयोजित आकर्षक प्रदर्शनी की अतिथियों ने की सराहना

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
वर्तमान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर दो सालःनव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान कार्यक्रमों की शृंखला में मंगलवार को झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू, जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाशचंद्र यादव सहित अन्य अतिथियों ने आयोजित प्रदर्शनी का रिबन काटकर शुभारंभ किया। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा जिला विकास पुस्तिका झुंझुनूं दो सालःनव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान का विमोचन किया गया। सूचना केंद्र में आयोजित प्रदर्शनी में वर्तमान सरकार के दो वर्षों की उपलब्धियों को आकर्षक माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। जिले में हुए विभिन्न निर्माण व विकास कार्यों के अलावा विभिन्न कार्यक्रमों को प्रमुखता से दिखाया गया है। इसी तरह जिला विकास पुस्तिका में जिले में विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के तहत हुए विकास कार्यों को सम्मिलित किया गया है। इस अवसर पर झुंझुनू विधायक राजेंद्र भांबू ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रत्येक क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास कार्य हुए हैं। जिनका लाभ समाज के सभी वर्गों को मिला है। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से भी सभी लाभान्वित भी हो रहे हैं। जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग ने जिले में हुए विकास कार्यों के बारे में बताया। वहीं जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से विशेष योग्यजनों को स्कूटी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्कूटी पाकर विशेष योग्यजनों ने माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूटी की सहायता से हमें आवागमन में आसानी होगी। कार्यक्रम का संचालन एडीईओ उम्मेद सिंह महला ने किया। सूचना केंद्र में आयोजित प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान अतिथियों ने आकर्षक प्रदर्शनी को लेकर जिला प्रशासन और सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की टीम की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी और पुस्तिका में राज्य सरकार के दो वर्षों के विकास कार्यों को बहुत ही अच्छे ढ़ंग से प्रदर्शित किया गया है। जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं पुस्तिका विमोचन के अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सूचना केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी आमजन के लिये खुली रहेगी। आमजन कार्यालय समय में प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकते हैं।
एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध की आग चूरू तक पहुंची, किसानों ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन | Churu News
पालनहार राशि और दिव्यांग पेंशन नहीं मिलने पर चूरू कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन | दिव्यांगों का आक्रोश
















