मारवाड़ी युवा मंच के एमपीएल सीजन—1 का आज से आगाज

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शहर में बुधवार को पांच दिनों के लिए क्रिकेट फिवर चढेगा। दरअसल झुंझुनूं शहर के क्रिकेटरों के लिए मारवाड़ी युवा मंच पहली बार आईपीएल की तर्ज पर एमपीएल सीजन फस्ट का आयोजन करवा रहा है। जिसका आगाज बुधवार 17 दिसंबर से होगा। पांच दिनों तक चलने वाली शहर की इस चर्चित लीग का फाइनल 21 दिसंबर को खेला जाएगा। तैयारियों की समीक्षा के लिए मारवाड़ी युवा मंच की बैठक हुई। जिसमें पांच दिनों तक चलने वाले लीग, सेमीफाइनल और फाइनल मैच की पूर्व तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। मंच के अध्यक्ष अंकित पोद्दार तथा सचिव सौरभ रिंगसिया ने बताया कि तीन दिनों तक हर दिन में दो लीग मैच होंगे। जिसके लिए छह टीमें मारवाड़ी रॉयल्स, सूर्या स्टार्स, देव आर्मी, बाहुबली रेंजर्स, एमकेकेएम मास्टर्स तथा डीके सुपर किंग्स मैदान में उतरेगी। 20 दिसंबर को सेमीफाइनल होंगे तथा 21 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस आयोजन को लेकर टीमों के स्पॉन्शर पहले ही आक्शन के जरिए खिलाड़ियों का चयन कर चुके है। सभी खिलाड़ी सिर्फ झुंझुनूं शहर के है। यह प्रतियोगिता झुंझुनूं शहर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की जा रही है। जिसे लेकर काफी रोमांच ना केवल खिलाड़ियों में, बल्कि क्रिकेट लवर्स में देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि समसपुर रोड स्थित विज्डम सिटी के हरे भरे क्रिकेट मैदान में सुबह नौ बजे और दोपहर एक बजे, रोजाना दो मैच होंगे। इस मौके पर कोषाध्यक्ष वैभव मोदी, अंकित चुड़ैलेवाला, राहुल खंडेलिया, आकाश अग्रवाल, माधव तुलस्यान, हितेश पंसारी, मोहित अग्रवाल, सीए प्रशांत तुलस्यान, राघव टीबड़ा, अंकुर हलवाई, गोपाल आदि मौजूद थे।
एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध की आग चूरू तक पहुंची, किसानों ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन | Churu News
पालनहार राशि और दिव्यांग पेंशन नहीं मिलने पर चूरू कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन | दिव्यांगों का आक्रोश
















