बीडीके अस्पताल में हुआ चिकित्सा शिविर का आयोजन

0
5

झुंझुनूं I अजीत जांगिड़
राजकीय बीडीके आयुर्वेद अस्पताल झुंझुनूं में गुदा मार्गिया रोगों का निदान और उपचार शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसमें कुल 87 मरीजों का उपचार किया गया और अर्श एवं विबंध के 42 मरीजों का रजिस्ट्रेशन 15 दिसंबर से 24 दिसंबर तक मलसीसर रोड पर एक निजी कॉलेज में आयोजित होने वाले अर्श भगंदर, फिशर विषयक क्षार सूत्र शिविर के लिए किया गया। उक्त शिविर में डॉ. महेश माटोलिया, डॉ. मोनिका शर्मा, वरिष्ठ नर्स मेहरबानी, कनिष्ठ नर्स कमलेश, परिचारिका पूनम बाई, सुनिल डोटासरा, योग प्रशिक्षक मनीष शर्मा, डाबर प्रतिनिधि इनायत, एआईएमआईएल प्रतिनिधि भूपेंद्र, चरक प्रतिनिधि इसाक ने अपनी सेवाएं दी।

Churu: वार्ड 58 में दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग | बुजुर्ग महिला से सोने की चैन लूटी

पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here