दो दिनों से नहीं हो रही मूंग की खरीद

झुंझुनूं I अजीत जांगिड़
24 नवंबर से शुरू हुई झुंझुनूं जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद पिछले दो दिनों से नहीं हो पा रही है। कारण है भंडारण की समस्या। जी, हां 24 नवंबर से शुरू हुई खरीद के मूंग और मूंगफली खरीदी जा रही है। लेकिन मूंग की आवक ज्यादा होने से झुंझुनूं के कृषि उपज मंडी में अब मूंग की खरीद बंद कर दी गई है। पहले से जिन किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। उनके मोबाइल पर सरकार की ओर से मैसेज भी आ गया। मैसेज के अनुसार मूंग बेचने के लिए पहुंचने वाले किसानों की मूंग खरीद ना होने से उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में किसानों ने कहा कि यदि मूंग खरीद नहीं की जा रही तो सरकार की ओर से मैसेज देना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं किया। अब वे गाड़ी में मूंग लेकर आ गए है। जिससे उनका गाड़ी और पलदारी का खर्चा लग गया। अभी भी यह तय नहीं कि मूंग खरीद कब होगी। इधर, इंचार्ज महेश कुमार ने बताया कि गोदाम अब तक अलॉट नहीं किया गया है। इसलिए जो अब तक मूंग खरीदा। उसे गोदाम में रखवाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। जब तक गोदाम की व्यवस्था नहीं होगा। मूंग खरीद नहीं की जाएगी। मूंग की आवक अधिक होने के कारण यह समस्या सिर्फ मूंग खरीद पर हो रही है। मूंगफली खरीदी जा रही है।
Churu: वार्ड 58 में दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग | बुजुर्ग महिला से सोने की चैन लूटी
पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन












