5 करोड़ तक की पीसीआई ओलंपियाड स्कॉलरशिप पोस्टर का भव्य विमोचन

0
9

21 व 23 दिसंबर को होगा जिलेभर में आयोजन, कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी ले सकेंगे भाग

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय झुंझुनूं स्थित प्रिंस कैरियर इंस्टीट्यूट द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की जाने वाली पाँच करोड़ रुपये की महात्वाकांक्षी पीसीआई ओलंपियाड स्कॉलरशिप के पोस्टर का धूमधाम से विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ. जी.एल. कालेर, डायरेक्टर निर्मल कालेर तथा पीसीआई हैड अनुप सिंह ने संयुक्त रूप से केक काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर चेयरमैन डॉ. जी.एल. कालेर ने कहा कि यह प्रयास छात्रों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण की दिशा में अत्यंत सार्थक कदम है। इससे विद्यार्थी बड़ी स्कॉलरशिप जीतकर उच्च शिक्षा में अपने सपनों को साकार कर सकेंगे।

8 स्तरों पर आकर्षक पुरस्कार व स्कॉलरशिप

संस्थान निदेशक निर्मल कालेर व पीसीआई हैड अनुप सिंह ने बताया कि परीक्षा में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं।

प्रत्येक कक्षा वर्ग में पुरस्कार राशि इस प्रकार रहेगी

प्रथम स्थान – 15,000 रूपये, द्वितीय 11,000, तृतीय 8,000, चतुर्थ 5,000, पंचम 3,000, छठा 2,000, सातवाँ स्थान 1,100 रूपये और आठवें से पंद्रहवें स्थान तक 750 रूपये + पीसीआई किट व स्कॉलरशिप मिलेगी । उन्होंने बताया कि परीक्षा का आयोजन 21 व 23 दिसंबर को जिलेभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।

सभी पात्र विद्यार्थियों को आमंत्रण

संस्थान ने जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। कार्यक्रम में अकादमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. अनीता पंत शर्मा, महेंद्र सैनी, आनंदसर, विजय बागोरिया, केशव, मेघराज, साया मैम, एस.पी. सर, गणेश, प्रदीप, रोहन, प्रतीक्षा, बलबीर, श्याम सहित संस्थान के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Churu: वार्ड 58 में दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग | बुजुर्ग महिला से सोने की चैन लूटी

पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here