गर्भवती महिलाओं की बेहतर निगरानी के लिए चूरू में वितरित हुई ‘वात्सल्य डीजी किट’, स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा तकनीकी कदम

0
3

जपाइगो संस्थान के सहयोग से चिकित्सा विभाग ने 7 उच्च संस्थानों के लेबर रूम इंचार्ज और 8 उप स्वास्थ्य केंद्रों की एएनएम को उन्नत डिजिटल किट प्रदान की; आईओटी आधारित उपकरणों से गर्भवती महिलाओं की जांच सीधे पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में होगी इंद्राज—जिले में मातृ-शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा को मिलेगी मजबूती।

चूरू। चिकित्सा विभाग के द्वारा जिले के 7 उच्च संस्थान (प्रसव वॉच) के लेबर रूम इन्चार्ज एवं 8 उप स्वाथ्य केन्द्रो की एएनएम को जपाइगो संस्थान के सहयोग से ‘ वात्सल्य डीजी किट ‘ वितरित किये गए। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्यअधिकारी डॉ.अहसान गौरी व आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने कीट वितरण किया। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अहसान गौरी ने बताया की यह डीजी किट नविन एडवांस तकनीकी वाले उपकरणों से युक्त है। इन डिजिटल उपकरणों के माध्यम से जिले में गर्भवतियों महिलाओं की जांच एवं प्रसव के समय की गई जांच सीधी पीसीटीएस साफ्वेयर में इंद्राज हो पाएंगी। इन आईओटी डिवाइसों को एंड्राइड एप्लीकेशन से कनेक्ट किया जाना है। जिससे उपकरणों से लिया गया। वजन,बीपी,एचबी, शुगर जाँच एवं गर्भस्थ शिशु की धड़कन स्वतः ही पीसीटीएस में इंद्राज हो पाएंगी। इन डिवाइसों के संचालन का प्रशिक्षण जिले की जपाइगो टीम के द्वारा प्रदान किया गया। इन डिवाइसों व डेटा का समय-समय पर राज्य एवं जिला अधिकारियो द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी I आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने बताया की इस किट के माध्यम से घर -घर जाकर एएनएम द्वारा गर्भवतियों महिलाओं की नियमित जाँच की जा सकेगी। इसके जरिये महिलाओ को जरुरी रेफेरल, व्यक्तिगत परामर्श और निरंतर देखभाल की सुविधा तुरंत उपलब्ध कराई जा सकेगी और इस किट से एएनएम को घर पर ही गुणवक्तापूर्ण सेवाएं देने में सहायता मिलेगी। वात्सल्य डीजी किट की मदद से उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की समय पर ही पहचान की जा सकेगी। खासकर ग्रामीण क्षेत्रो में जहा संसाधन सिमित है वहाँ यह तकनीकी वरदान साबित होगी।

कलेक्ट्रेट में संविधान दिवस कार्यक्रम | अधिवक्ताओं ने अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि | ConstitutionDay

पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन

चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News

ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here