चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एसोसिएशन द्वारा करियर काउंसिल सेमिनार आयोजित

0
3

सीए गौरव बाघला व सीए निशांत चुघ ने छात्रों को दी करियर मार्गदर्शन की जानकारी

हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एसोसिएशन आईसीएआई की ओर से गुरुवार को टाउन स्थित व्यापार मंडल शिक्षा समिति में करियर काउंसिल सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों को सीए कोर्स, कॉमर्स स्ट्रीम में उपलब्ध करियर संभावनाओं तथा बदलते वैश्विक बिजनेस वातावरण में अकाउंटिंग प्रोफेशन की जरूरतों से अवगत कराना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक एवं क्षेत्र के कॉमर्स शिक्षकों ने भाग लिया।सेमिनार के मुख्य वक्ता सीए गौरव बाघला एवं सीए निशांत चुघ ने विभिन्न सत्रों के माध्यम से विद्यार्थियों को चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स की संरचना, उसकी तैयारी, परीक्षा प्रणाली, आर्टिकलशिप तथा भविष्य की संभावनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। दोनों विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को बताया कि सीए कोर्स न केवल देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अत्यधिक प्रतिष्ठित है। उन्होंने कहा कि बदलते व्यापारिक वातावरण में वित्तीय अनुशासन, टैक्सेशन, ऑडिटिंग एवं अकाउंटिंग सेवाओं की मांग लगातार बढ़ रही है, जिससे योग्य सीए के लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है।वक्ताओं ने छात्रों को अपने लक्ष्य निर्धारित करने, समय प्रबंधन, नियमित अध्ययन और परीक्षा-रणनीति पर भी विशेष मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि कॉमर्स स्ट्रीम में करियर बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए बैंकिंग, वित्तीय प्रबंधन, निवेश विश्लेषण, स्टॉक मार्केट, टैक्स कंसल्टेंसी और ऑडिटिंग जैसे क्षेत्रों में भी बेहतर संभावनाएं उपलब्ध हैं। सेमिनार के दौरान विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान करते हुए विशेषज्ञों ने उन्हें आगे की योजना स्पष्ट करने में सहयोग किया।कार्यक्रम में आईसीएआई उपाध्यक्ष हर्ष जिंदल, सचिव कमल जैन, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार, सिकसा अध्यक्ष रमन गर्ग और कार्यकारी सदस्य यश संदीप मित्तल मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनदंन किया गया। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि ऐसे सेमिनार युवाओं को सही दिशा देने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं और भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।अंत में पदाधिकारियों ने शिक्षा समिति अध्यक्ष अजय सराफ, कोषाध्यक्ष सुरेंदर गोयल, सहसचिव विकास हिसारिया, निदेशक प्यारेलाल , प्रिंसिपल किरण राठौड़ व मुख्य वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके अनुभव और मार्गदर्शन से विद्यार्थियों को निश्चित रूप से लाभ होगा और वे अपने करियर के प्रति अधिक सजग हो सकेंगे।

कलेक्ट्रेट में संविधान दिवस कार्यक्रम | अधिवक्ताओं ने अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि | ConstitutionDay

पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन

चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News

ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here