न्यायालय के आदेश पर बेदखली वारंट की कार्रवाई

0
6

सहायक नाजिर दल ने चक 24 एस.एस.डब्ल्यू में पहुँच कर भूमि की नापजोख कर कब्जा दिलाया

हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
अपर जिला न्यायाधीश संख्या–1, हनुमानगढ़ के आदेश पर गुरूवार को सहायक नाजिर सुधीर दाधीच अपनी टीम के साथ चक 24 एस.एस.डब्ल्यू पहुँचे, जहां डिक्रीधारक ताराचंद पुत्र भजनाराम की ओर से भूमि कब्जा दिलाए जाने संबंधी बेदखली वारंट की कार्रवाई की गई। ज्ञात रहे कि उक्त पूरे प्रकरण की पैरवी अधिवक्ता संदीप टक्कर द्वारा की गई और पीड़ित को न्याय दिलवाया गया। न्यायालय द्वारा वर्ष 2015 के दीवानी प्रकरण संख्या 44/2015 ताराचंद बनाम लेखराम में पारित डिक्री दिनांक 02 जून 2016 के अंतर्गत दी गई भूमि का कब्जा डिक्रीधारक को दिलाने के निर्देश जारी किए गए थे। इसी आदेश की पालना में न्यायालय से अधिकृत टीम गुरूवार को मौके पर पहुँची।प्रकरण के अनुसार विवादित कृषि भूमि चक 24 एस.एस.डब्ल्यू, तहसील हनुमानगढ़ में स्थित है, जो खातेदारी में मदयून लेखराम पुत्र रतीराम के नाम दर्ज है। न्यायालय ने सहायक नाजिर को निर्देशित किया है कि वे पत्थर नंबर 113/312 (18) किला नंबर 6/1, 7/1, 8/1, 9/1, 10/1, 11ता 15 —कुल 1.840 हैक्टेयर भूमि में से नहरी गैरमुमकिन रास्ता (0.037 है.) व गैरमुमकिन खाला (0.075 है.) को छोड़कर शेष 6 बीघा 16 बिस्वा भूमि का कब्जा डिक्रीधारक ताराचंद को दिलाएं। आदेश में यह भी उल्लेखित है कि कार्रवाई के दौरान यदि कोई व्यक्ति कब्जा खाली करने से इंकार करे तो उसे हटाकर कब्जा दिलाने की शक्ति नाजिर को प्रदान की गई है।कार्रवाई के लिए सहायक नाजिर सुधीर दाधीच के साथ लिपिक पंकज, सवार रामकुमार, श्रवण कुमार, पटवार हल्का 30 एस.एस.डब्ल्यू तथा पुलिस बल मौजूद रहा। टीम न्यायालय से विधिवत अनुमति प्राप्त कर वारंट में दर्ज पते पर पहुँची। मौके पर लेखराम पुत्र रतीराम उपस्थित नहीं मिला। पुलिस सहायता के साथ कार्रवाई को आगे बढ़ाया।स्थान पर पहुँचने के बाद पटवारी द्वारा विवादित भूमि की नापजोख कर सीमांकन किया गया।सहायक नाजिर सुधीर दाधीच ने बताया कि कब्जा दिलाने की प्रक्रिया न्यायालय के निर्देशों के अनुसार पूरी की गई और डिक्रीदार ताराचंद को कब्जा दे दिया गया।

कलेक्ट्रेट में संविधान दिवस कार्यक्रम | अधिवक्ताओं ने अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि | ConstitutionDay

पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन

चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News

ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here