किकरवाली से अनूपगढ़ मार्ग पर दो माह बाद फिर दौड़ी रोडवेज, लीलावाली में बस के पहुंचते ही चालक–परिचालक का माल्यार्पण कर किया अभिनंदन
हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
किकरवाली से अनूपगढ़ तक बंद पड़ी रोडवेज बस सेवा दो माह बाद पुनः शुरू होने पर ग्रामीणों में अत्यंत हर्ष का माहौल रहा। मंगलवार को बस के गांव लीलावाली पहुंचते ही ग्रामीणों ने बस चालक व परिचालक का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। दो महीने से बंद पड़ी इस सेवा के कारण गांव के मजदूरों, नौकरीपेशा युवाओं, छात्र–छात्राओं एवं महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बस सेवा शुरू होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।गौरतलब है कि सेवा बंद होने के बाद ग्रामीणों ने लगातार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करते हुए अनेक बार ज्ञापन सौंपे थे। गांव लीलावाली के मनदीप सिंह ने बताया कि बस बंद होने के कारण शहर जाने वाले छात्रों और दैनिक मजदूरी पर निर्भर परिवारों पर विशेष संकट उत्पन्न हो गया था। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर लंबा संघर्ष किया, उपमुख्यमंत्री से मुलाकात की, रोडवेज प्रबंधक से वार्ता की तथा कई बार धरना–प्रदर्शन तक करने पड़े। इसी जनदबाव और लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप बस सेवा बहाल हो सकी।ग्रामीणों ने बताया कि बस सेवा बहाल कराने में जनप्रतिनिधि मनदीप मान लीलावाली का विशेष सहयोग रहा। ग्रामीणों की मांग पर बस सेवा को पूर्व की भांति फिर से प्रारंभ किया गया। सेवा शुरू होने के बाद बस गांव पहुंची तो लोगों ने ढोल–नगाड़ों और मिठाई खिलाकर इस खुशी के क्षण का जश्न मनाया। ग्रामीण महिलाओं और बुजुर्गों ने भी बस चालक एवं परिचालक को मालाएं पहनाकर आभार व्यक्त किया।बस सेवा पुनः शुरू होने से गांव के गरीब मजदूर, कॉलेज के छात्र–छात्राएं और नौकरी करने वाले युवाओं को बड़ी राहत मिली है। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं को 50 प्रतिशत एवं छात्राओं को 90 प्रतिशत तक किराए में छूट दिए जाने जैसी योजनाओं का लाभ तभी मिलता है जब परिवहन सेवाएं सुचारू रूप से चलें। इसलिए इस सेवा का चलना गांव के विकास और सुविधा दोनों के लिए अत्यंत जरूरी है।
पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन
चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News
ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |












