गुरु साहिब की शहादत सिखों के साथ-साथ पूरी मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत

0
3

श्रीगुरूतेग बहादर साहिब के शहीदी दिहाड़े के उपलक्ष्य में विशाल समागम का आयोजन

हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
गुरूद्वारा श्रीगुरू तेग बहादर साहिब हनुमानगढ़ जंक्शन में श्रीगुरू तेग बहादर साहिब जी पातशाही 9 वीं दा शहीदी दिहाड़े के उपलक्ष्य में मंगलवार को जंक्शन गुरूद्वारा साहिब में विशाल समागम का आयोजन किया गया। मंगलवार को प्रातः श्रीअखण्ड पाठ साहिब के भोग के पश्चात विशाल समागम का आयोजन किया गया। समागम में ढाडी जत्था भाई जसविन्द्र सिंह अब्बुल खुराना, बाबा बंता सिंघ ने कथा कीर्तन कर संगतों को निहाल किया। गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के मुख्य सेवादार अजीत सिंह लेघा ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की शहादत विश्व के इतिहास में अद्वितीय है। “गुरु ने आस्था की रक्षा के लिए शहादत देकर दुनिया भर के लोगों के मन से डर को दूर किया। गुरु साहिब की शहादत सिखों के साथ-साथ पूरी मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है। प्रबंधक समिति के उपप्रधान दर्शन सिंह धालीवाल ने कहा कि जिस प्रकार गुरु जी ने कौम की रक्षा के लिए अपने आप को कुर्बान कर दिया। उसी प्रकार हमें भी उनकी शिक्षाओं को जिंदगी में असल रूप में धारण करते हुए मानवता की भलाई तथा तरक्की के लिए सोच रखते शिक्षा को अच्छे तरीके से ग्रहण करना चाहिए। गुरु का लंगर अटूट बरताया गया

पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन

चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News

ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here