जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिला स्तरीय समीक्षा समिति व जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक में दिए निर्देश
चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों की ऋण योजनाओं व बैंकिंग सेवाओं की समीक्षा करते हुए बैंकर्स को समुचित निर्देश दिए। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि विभागीय ऋण योजनाओं के माध्यम से आमजन को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना शासन— प्रशासन की प्राथमिकता है। ऋण योजनाओं में हो अधिकतम वितरण करते हुए आमजन को लाभान्वित करें। उन्होंने बैंकर्स से कहा कि ऋण योजनाओं में बैंक शाखाओं में प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए तथा स्वीकृत ऋणों की समय पर वितरण प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए। बैंकिंग सेवाओं गुणवत्तापूर्ण हों तथा आमजन से किसी प्रकार की कोई शिकायत न रहे। सुराणा ने विभागीय अधिकारियों और बैंकर्स से कहा कि सभी वित्तीय योजनाओं में निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एनआरएलएम अंतर्गत कृषि, पशुपालन, महिला सशक्तिकरण व स्वरोजगार से जुड़े आवेदनों में त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। बैठक में उन्होंने लंबित आवेदनों पर चर्चा करते हुए कहा कि बैंक और विभागीय अधिकारी नियमित समन्वय स्थापित करें। लक्ष्य आधारित कार्य और समयबद्ध वितरण वित्तीय समावेशन की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण कदम हैं।
बैठक में पीएमईजीपी, बीआरयूपीवाई, पीएम विश्वकर्मा, पीएम सूर्यघर योजना, पीएम—अजय, मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन, एनआरएलएम, पीएम स्वनिधि, अटल पेंशन योजना, वित्तीय समावेशन, आरसेटी द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना, वसूली सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। एलडीएम राहुल गोले ने बैठक का संचालन करते हुए 30 सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही पर जिले में कार्यरत बैंकों के ऋण-अनुपात, वार्षिक साख योजना के लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति, राजकीय ऋण योजनाओं के लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति, स्वयं सहायता समूहों को ऋण, वित्तीय समावेशन सहित बिन्दुओं की जानकारी दी।इस दौरान आरबीआई अखिलेश तिवारी, नाबार्ड एजीएम जीएल निर्बाण, उद्योग महाप्रबंधक उजाला, कॉपरेटिव एमडी मदनलाल, मत्स्य अधिकारी लवदीप शर्मा, महिला अधिकारिता सहायक निदेशक राजेन्द्र शेखावत सहित अधिकारी व बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे।
पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन
चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News
ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |















