इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसाइटी, चूरू की बैठक संपन्न

0
5

वक़्फ़ संपत्तियों के संरक्षण, निर्वाचन सहयोग व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित

चूरू । जिला मुख्यालय पर इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसाइटी, चूरू की महत्वपूर्ण बैठक जामिया अरबिया इस्लामिया दारूल उलूम, जयपुर रोड, चूरू में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता चूरू की प्रतिष्ठित शख्सियत डॉ. मुमताज़ अली ने की। समाज की बेहतरी से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा के साथ कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।मुख्य प्रस्ताव के रूप में चूरू तहसील की सभी वक़्फ़ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर दर्ज करवाने के लिए हाजी याक़ूब थीम के नेतृत्व में तत्काल अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया। हाल ही में निर्वाचन विभाग द्वारा चलाए जा रहे SIR अभियान में पूर्ण सहयोग हेतु वार्ड-वाइज प्रतिनिधि नियुक्त कर सौ प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने पर सहमति व्यक्त की गई। दिसंबर 2025 के अंतिम सप्ताह में सीनियर सेकेंडरी स्तर के विद्यार्थियों हेतु वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित किए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। वक्ताओं द्वारा सुझाए गए विषयों में से अंतिम चयन की ज़िम्मेदारी एक्स एडिशनल कमिश्नर शौकत खान झारिया, एक्स एडिशनल एसपी अयूब खान और डॉ. एफ. एच. गौरी को सौंपी गई।इस अवसर पर हाजी याक़ूब थीम, डॉ. मुमताज़ अली, शौकत अली खान (सेवानिवृत्त एडिशनल कमिश्नर सेल्स टैक्स), डॉ. एफ. एच. गोरी (वरिष्ठ फिज़िशियन), मोहम्मद अयूब खान (सेवानिवृत्त एडिशनल एसपी), मोहम्मद आरिफ खान (प्रिंसिपल), डॉ. मुस्तकीम शेख (एक्स बैंक मैनेजर), डॉ. क़ादिर, गुलाम मोहियूद्दीन, सैयद आरिफ कमाल, मोहम्मद अली पठान, मैनुद्दीन खान (चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर रेलवे), हबीब खान (हेड कांस्टेबल), रशीद खान (शिक्षाविद), सलीम खान दिलावरखानी, रियाज खान (AEN), रिटायर्ड प्रिंसिपल नजीर मोहम्मद खान, कैप्टन जसवंत खान, मुस्तफ़ा कुरैशी, उस्मान खान दिलावरखानी, मोहम्मद सादिक खान (वरिष्ठ अध्यापक), रमजान मोहम्मद खान (अध्यापक), मोहसिन खान, मोहम्मद वसीम (अध्यापक) आदि गणमान्य उपस्थित रहे।बैठक का सफल संचालन मोहम्मद आरिफ खान (प्रिंसिपल) द्वारा किया गया तथा संस्था के अध्यक्ष शौकत अली खान ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन

चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News

ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here