गुरुद्वारा सिंह सभा में जीकेएस की बैठक संपन्न, इथेनॉल फैक्ट्री विरोधी आंदोलन को मिला समर्थन

0
7

खाद वितरण में अनियमितताओं पर नाराजगी, संगठन का विस्तार और किसानों के धरने में नेताओं की सक्रिय भागीदारी

हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
ग्रामीण किसान मजदूर समिति (जीकेएस) की बैठक गुरुद्वारा सिंह सभा में प्रदेशाध्यक्ष रणजीत सिंह राजू की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में पुलिस – प्रशासन द्वारा इथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में शांतिपूर्वक धरने पर बैठे किसानों को गिरफ्तार कर आंदोलन को कुचलने का प्रयास किए जाने की निंदा की गई व आंदोलन का समर्थन करने का निर्णय लिया गया । बैठक में संगरिया में यूरिया – डीएपी के साथ टैगिंग करने पर कड़ी नाराजगी जताई गई और कृषि विभाग द्वारा टोकन दिए जाने के बाद भी खाद वितरण में धांधली किए जाने पर सख्त एतराज जताया गया । खाद वितरण में अनियमितताओं पर लगाना लगाकर सही तरीके से खाद वितरण नहीं किया गया तो कृषि विभाग का घेराव किया जाएगा । बैठक में संगरिया ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष निशान सिंह को जिला कार्यकारणी में शामिल करते हुए गुरप्रीत सिंह वांदर को संगरिया ब्लॉक का नया अध्यक्ष नियुक्त कर संगठन का विस्तार किया गया । संगरिया ब्लॉक की कार्यकारणी का विस्तार करते हुए सुखजिंदर सिंह ,जलंधर सिंह, केवल सिंह, जसविंद्र सिंह हरिपुरा , शिवभगवान बिश्नोई,दर्शन सिंह हरिपुरा , मंदर सिंह हरिपुरा , जगधीर सिंह हरिपुरा,गुरजंट सिंह नगराणा,लाभ सिंह हरिपुरा,बलदेव सिंह बोलियावाली, सरबजीत सिंह भगतपुरा,निर्मल सिंह भगतपुरा व गुरप्रीत सिंह नुकेरा को कार्यकारणी में शामिल किया गया है । बैठक में जीकेएस प्रदेश महासचिव संतवीर सिंह मोहनपुरा , जीकेएस जिला संयोजक गगनदीप सिंह ,गोलूवाला जीकेएस ब्लॉक रोशन सिंह विशेष रूप से शामिल हुए।बैठक के पश्चात जीकेएस किसान नेता व पदाधिकारियों सहित अनेकों किसान टिब्बी गुरुद्वारा में इथेनॉल फैक्ट्री के विरुद्ध चल रहे धरने में शामिल हुए और धरने का पुरजोर समर्थन किया । धरनास्थल पर बड़ी तादाद में मौजूद महिलाओं और पुरुषों की संबोधित करते हुए जीकेएस महासचिव संतवीर सिंह मोहनपुरा ने कहा कि विकास की आड़ में आमजन की सेहत के साथ खिलवाड़ करने को जायज नहीं ठहराया जा सकता । उन्होंने कहा कि दृढ़ इरादे के साथ जायज मांगों को लेकर किए जाने वाले आंदोलन हमेशा कामयाब होते है और सरकारों व प्रशासन को झुकते हुए मांगे मानने को मजबूर होना पड़ता है। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में महिलाए भी मौजूद रही ।

SIR दबाव, गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति और शिक्षक मुकेश जांगिड़ को न्याय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here