शहर के गंदे पानी का पोखर बन रहा जानलेवा

0
7

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शहर के नगर परिषद द्वारा विगत कई महीनों से सीतसर गांव के जोहड़ में बने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम व किशोर न्याय बोर्ड, राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह शिशुगृह के बिल्कुल सामने बने हुए गड्ढे में शहर के गंदे पानी को नगर परिषद द्वारा दिन-रात छोड़ जा रहा है। जिससे गंदे पानी का बहुत बड़ा जानलेवा तालाब बन चुका है। इसकी बदबू इतनी भयानक है कि इंसान का सांस लेना मुश्किल है। वर्तमान में इस गंदे पानी के कारण मौसमी बीमारियां व चर्मरोग, मच्छर मक्खियां इतनी बढ़ गई है कि यहां रहने वाले विधि से संघर्षरत बालक व अनाथ बालकों का रहना मुश्किल होते जा रहा है। अब ये समस्या काफी गंभीर रूप ले चुकी है। नगर परिषद को पहले भी कई बार कार्यालय द्वारा चिट्ठी जारी कर सूचित भी करवाया गया था पर नगर परिषद द्वारा इसे अनदेखा किया जा रहा है। इसके साथ ही इसके मुख्य रास्ते के किनारे पर कचरे के कई ढेर लगे हुए हैं ना ही इनका कोई निस्तारण किया जा रहा है। नगर परिषद व प्रशासन के जिम्मेदारान ने काफी समय से इस समस्या समाधान के बजाय अपना मुंह मोड़ रखा है। इसलिए नगर परिषद व प्रशासन को इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस गंभीर समस्या समाधान का रास्ता निकालना चाहिए ताकि समय रहते विधि से संघर्षित बालक, अनाथ बालक व शिशु गृह में पल रहे अनाथ शिशुओं को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके।

SIR दबाव, गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति और शिक्षक मुकेश जांगिड़ को न्याय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here