स्थाई लोक अदालतें आम आदमी के लिए आसान न्याय विशेष अभियान

0
11

झुंझुनूं । अजीत जांगि​ड़
जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीपा गुर्जर तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एडीजे डॉ. महेंद्र के. सिंह सोलंकी द्वारा अभिभाषक संघ के सभाकक्ष में एलएडीसीएस एवं पैनल के अधिवक्ताओं तथा जिला मुख्यालय के अन्य अधिवक्तागण के साथ राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा विधिक सेवा दिवस 2025 के अवसर पर चलाए जा रहे तीन माह के लोक उपयोगिता समस्याओं का सुलभ और त्वरित समाधान विषेष अभियान के बारे में चर्चा की व समस्त अधिवक्तागण को इस अभियान हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि लोक उपयोगी सेवाओं जैसे बिजली, पानी, परिवहन, बैंकिग एवं बीमा, नगर निकाय, स्वास्थ्य सेवाएं, शैक्षिक—शैक्षणिक सेवाएं, आवास एवं भू-संपदा सेवाएं, एलपीजी सेवा आदि से जुड़ी शिकायतों जैसे लंबे समय तक पानी न मिलना, पानी के मीटर—बिल में त्रुटि, दूषित जल की आपूर्ति, बिजली के अत्यधिक बिल, बार-बार बिजली की कटौती, बिजली के नए कनेक्शन में देरी, सरकारी बस या रेल की आत्र के दौरान टिकट होने के बावजूद सीट न मिलना, सेवा में अनियमितता, यात्रा के दौरान सामान क्षतिग्रस्त होना, सरकारी अस्पताल में उपचार—दवाओं में देरी, आवश्यक सुविधाओं का अभाव, चिकित्सा में गंभीर लापरवाही, नागरिकों के आवास व आस-पास के क्षेत्रों में सीवरेज या सफाई संबंधी समस्याएं, स्ट्रीट लाइट खराब होने, आवास संबंधित अनियमितताएं, बैंकिंग व बीमा के खाता संचालन में गंभीर त्रुटि, ऋण प्रक्रिया में अनुचित विलंब, बीमा दावा समय पर न मिलना, शहरी स्वच्छता, कचरा प्रबंधन आदि से संबंधित आम नागरिकों को आने वाली समस्याओं के समाधान का प्रयास स्थाई लोक अदालत के माध्यम से किया जाता है। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं के सचिव डॉ. महेंद्र के. सिंह सोलंकी ने बताया कि आमजन को लोक उपयोगिता से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए साधारण लिखित आवेदन स्थाई लोक अदालत में प्रस्तुत किया जा सकता है। इसके लिए कोई वकील रखने की भी आवश्यकता नहीं है। इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं के हेल्पलाइन नंबर 8306002128 पर व्हाट्सएप के जरिए भेजी जा सकती हैं। इसके अतिरिक्त रालसा के व्हाटसएप नम्बर 9119365734 पर भी प्रेषित की जा सकती हैं। डॉ. सोलंकी द्वारा उपस्थित सभी अधिवक्तागण को यह जानकारी अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंचाने तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उनको उचित जानकारी देने का आग्रह किया। इस अवसर पर अध्यक्ष अभिभाषक संघ अधिवक्ता सुभाषचंद्र पूनियां, सचिव अधिवक्ता पवन कुमार, अधिवक्ता नफीस अहमद खान, अधिवक्ता महेशचंद्र शर्मा, अधिवक्ता द्वारकाप्रसाद वर्मा, अधिवक्ता सुभाष शर्मा, अधिवक्ता उम्मेदराज सैनी, अधिवक्ता उम्मेदसिंह, अधिवक्ता किरण बियाला, अधिवक्ता स्वीटी चौहान, अधिवक्ता बाबूलाल सैनी, अधिवक्ता रामसिंह छापूनियां, अधिवक्ता राजेश बागोरिया, अधिवक्ता अशोक शर्मा व अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

चूरू विधायक हरलाल सहारण के लिए क्या बोल गए रफीक मंडेलिया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here