राजकीय भरतिया अस्पताल के निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण, मार्च से पहले पूरा होगा कार्य

0
81

नया ओपीडी ब्लॉक, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट और मोर्चरी भवन आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार

चूरू। पीडीयू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एम.एम. पुकार ने रविवार को राजकीय भरतिया अस्पताल में निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि ओपीडी ब्लॉक, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट भवन और मोर्चरी भवन का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है तथा मार्च से पहले इनके पूरा होने की संभावना है।डॉ. पुकार ने बताया कि नए ओपीडी ब्लॉक में मेडिसिन और सर्जरी सहित विभिन्न आवश्यक विभागों के कक्ष बनाए जा रहे हैं। साथ ही रोगियों की सुविधा के लिए एक अलग रजिस्ट्रेशन काउंटर स्थापित किया जाएगा। ओपीडी सेवाओं को अधिक सुचारू और व्यवस्थित बनाने के लिए आधुनिक सुविधाओं को जोड़ा जा रहा है, जिससे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिल सके।

अस्पताल परिसर में सामान्य कचरे और बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं विकसित की जा रही हैं, ताकि स्वच्छता मानकों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित हो। इसके अलावा, मोर्चरी भवन का विस्तार करते हुए डीफ्रीजर की संख्या बढ़ाई जा रही है और पोस्टमार्टम से जुड़े कार्यों के लिए मेडिकल जूरिस्ट सहित विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी।मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि इन निर्माण कार्यों के पूरा होने से राजकीय भर्ती अस्पताल की सेवाओं में महत्वपूर्ण विस्तार होगा, जिससे मरीजों को अधिक और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here