दो साल के कुशासन का जनता ने दिया मुंह तोड़ जवाब — दिनेश सुंडा

0
3

अंता उप चुनाव की जीत पर झुंझुनूं कांग्रेस में खुशी

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
अंता विधानसभा के उप चुनाव का परिणाम घोषित हो गया है। कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने जीत दर्ज की है। जिसके बाद झुंझुनूं में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई है। कांग्रेस के रीको स्थित जिला कार्यालय में कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई और मिठाई खिलाकर एक—दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर सुंडा ने कहा कि अंता की जनता ने दो साल के कुशासन का मुंह तोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पूरी सरकारी मशीनरी और भाजपा के तमाम बड़े नेताओं के जोर के बाद भी भाजपा जनता का मूड नहीं बदल सकी। जो कुशासन जनता झेल रही है। उसका जवाब वोटों के जरिए दे दिया है। उन्होंने कहा कि पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा सहित तमाम नेताओं ने अपने अनुभवों से यह जीत टीम वर्क से हासिल की है। उन्होंने कहा कि इसी हार के डर से भाजपा की पर्ची सरकार प्रदेश में पंचायत और निकाय चुनावों को नहीं करवा रही है। अब चाहे कोई भी चुनाव हो। भाजपा को इसी तरह हार का सामना करना पड़ेगा। जनता भाजपा को करारा जवाब देने के लिए तैयार है। इस जीत से साफ हो गया है कि राजस्थान की जनता को गहलोत सरकार का सुशासन ही चाहिए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच जाकर इस पर्ची सरकार की नाकामियों को उजागर किया और अंताकी जनता को कांग्रेस के पक्ष में लाने में कामयाब हुए। इस दौरान कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एडवोकेट नवीन सैनी, मुस्लिम न्याय मंच के इमरान बड़गुर्जर, कांग्रेस कमेटी सचिव श्रीचंद झाझड़िया, जिला कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सैनी, शाहबाज फारूकी, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव मोहित जनेवा, संतकुमार चैनपुरिया, अंकित पचार, जाकिर पटवारी, मोहम्मद रफीक, याकूब काजी, सचिन जानूं, नरेश कुमार, सत्ता भाई, विजय खाजपुरिया, गौरव कुमार पातुसरी, फूल मोहम्म्मद, राकेश सुंडा आदि मौजूद रहे।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here