कॉलेज की छात्राओं के सीए—सीएस बनने पर किया सम्मान

0
3

चिड़ावा । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
गिन्नीदेवी सत्यनारायण सेखसरिया गर्ल्स पीजी कॉलेज में महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग की छात्राओं द्वारा सीए और सीएस की फाउंडेशन एग्जाम क्लियर करने पर सम्मानित किया गया। प्राचार्या डॉ. सपना अग्रवाल ने चयन होने वाली छात्राओं को पुष्पमाला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनको बधाई दी। संस्था सचिव सुंदरलाल शर्मा ने भी छात्राओं को बधाई प्रेषित की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बीकॉम फर्स्ट से हर्षिता का सीए फाउंडेशन, चंचल गुप्ता का सीएमए फाउंडेशन, तनु केडिया का सीए फाउंडेशन, रिया का सीएस फाउंडेशन, कशिश जांगिड़ का सीएस फाउंडेशन में चयन होने पर महाविद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई दी और इस अवसर पर समस्त व्याख्यातागण उपस्थित रही।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here