नई रंगदारी धमकी : रामसरा के शराब व्यवसाई व सरपंच प्रतिनिधि से 1 करोड़ की मांग

0
36

कमल कुमार और बेटे को जान से मारने की धमकी, वाट्सएप्प पर विदेश से आए धमकी भरे वॉइस कॉल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

चूरू । जिले में कुख्यात गैंगस्टर वीरेंद्र चारण द्वारा रंगदारी वसूली के मामलों में एक और सनसनीखेज घटना जुड़ गई है। गांव रामसरा के शराब व्यवसाई और सरपंच प्रतिनिधि कमल कुमार ने गैंगस्टर पर 1 करोड़ रूपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। सदर थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में कमल कुमार ने बताया कि जनवरी 2025 से ही वीरेंद्र चारण लगातार उस पर पैसों का दबाव बना रहा था। जब उन्होंने रंगदारी देने से इंकार किया, तो धमकियां और अधिक खतरनाक होती चली गईं। कमल कुमार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 1 और 2 नवंबर 2025 को उनके वाट्सएप्प नंबर पर एक विदेशी फोन नंबर से तीन वॉइस कॉल और एक 49 सेकंड का धमकी भरा वॉइस मैसेज आया।उनका कहना है कि उस वॉइस मैसेज में वीरेंद्र चारण की ही आवाज थी, जिसमें उसने गाली-गलौज करते हुए कमल कुमार और उनके बेटे आदित्य को जान से मारने की खुली धमकी दी। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने कहा कि अगर रंगदारी नहीं दी तो तेरा और तेरे लड़के दोनों का वही हाल करूंगा जो रमेश रुलानिया का किया।पुलिस रिकॉर्ड्स के मुताबिक, वीरेंद्र चारण पर पहले से कई रंगदारी और हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज हैं। वह इलाके के कई कारोबारियों से वसूली के नाम पर धमकियां देकर परिवारों को खौफ के माहौल में डाल चुका है।ताजा धमकी के बाद कमल कुमार और उनका परिवार मानसिक तनाव में है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है और बताया कि अब घर से बाहर निकलने तक में उन्हें डर लग रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (BNS) की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जांच की जिम्मेदारी दूधवाघरा थाना प्रभारी को सौंपी गई है।पुलिस अब धमकी देने वाले विदेशी नंबर और कॉल रिकॉर्डिंग की तकनीकी जांच में जुटी है, ताकि गैंगस्टर के नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here