
नवलगढ़ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में विद्यालय के 15 विद्यार्थियों का चयन हुआ है तथा इसके साथ-साथ विद्यालय ने 12वीं विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान के साथ टॉप रैंक में स्थान बनाया है। विद्यालय निदेशक बीरबल सिंह गोदारा ने बताया कि विद्यालय के कक्षा 12 के पांच विद्यार्थी व कक्षा 10 के 10 विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 में सफल हुए हैं। यह परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा करवाई जाती है। परीक्षा में मूल विषय व मानसिक योग्यता के कुल तीन पेपर होते हैं। निदेशक बीरबल सिंह गोदारा ने बताया कि विद्यालय की छात्रा दीक्षा ने परीक्षा में राजस्थान बोर्ड के विद्यार्थियों में प्रथम रैंक व आल इंडिया बोर्ड के विद्यार्थियों में दूसरी रैंक प्राप्त की है। छात्रा तनुश्री ने वाणिज्य वर्ग में राजस्थान बोर्ड में चार रैंक व आल इंडिया बोर्ड में वाणिज्य वर्ग में पांचवीं रैंक प्राप्त कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। इसके अलावा वाणिज्य वर्ग में पलक मावतवाल ने राजस्थान बोर्ड में 12वीं रैंक व प्रियांशी वशिष्ठ ने 14वीं रैंक प्राप्त की है। कक्षा 10 में अनुश्री ने राजस्थान बोर्ड में 14वीं रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। कक्षा में निखिल कुमार, निकिता कुमारी, गुंजन शर्मा, विजय, मोहित सिंह, रोनक कुमारी, अनिशा, पीयूष, हर्षिता व खुशी कुमारी ने भी सफलता प्राप्त की है। राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल विद्यार्थियों की संख्या जिले में सर्वाधिक है। विद्यालय निदेशक बीरबल सिंह गोदारा ने सभी सफल विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने इस सफलता के लिए विद्यार्थियों व स्टाफ की मेहनत, अभिभावकों का सहयोग व विद्यालय के माहौल का परिणाम बताया। विद्यालय प्रधानाचार्य हेमंत दाधीच ने बताया कि लगातर विद्यालय बोर्ड व अन्य प्रतियोगी परीक्षा परिणामों में सफलता क नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। यह विद्यालय में बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा की कराई जाने वाली तैयारी का परिणाम है। अंग्रेजी माध्यम के प्रधानाचार्य ब्रविम राॅय ने बताया विद्यालय पढ़ाई के साथ-साथ खेल, कला व अन्य गतिविधियों में भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है जो विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। विद्यालय प्रशासनिक अधिकारी कीर्तिमान गोदारा ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने नीट, जेईई, सीयूईटी के साथ अब राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में भी शानदार रैंक के साथ परिणाम आना विद्यालय के अध्ययन की गुणवता दर्शाता है। इससे पहले बोर्ड परीक्षा परिणाम में भी विद्यालय के विद्यार्थी श्रेष्ठतम परिणाम दे चुके हैं। सफलता की सूचना से विद्यालय में जश्न का माहौल रहा।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव
सांसद कस्वा ने ली समीक्ष बैठक | सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक | अवैध कट बंद करने के निर्देश | Churu News
Ashok Gehlot Press Conference











